Rohit Sharma vs James Anderson: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच (Ranchi Test) में भारत की दूसरी पारी के दौरान 55 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. रोहित का टेस्ट में यह 17वां अर्धशतक था. बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. दूसरी पारी में रोहित ने धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया लेकिन 55 रन बवाकर टॉम हार्टले की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. भले ही रोहित 55 रन ही बना सके लेकिन अपनी पारी के दौरान 5 चौके औऱ एक छक्का लगाने में कामयाबी पाई. दरअसल, पारी के दौरान रोहित ने जेम्स एंडरसन को एक शानदार छक्का लगाया था जिसने गेंदबाज ही नहीं बल्कि इंग्लिश कप्तान स्टोक्स को भी हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ें: जायसवाल ने किया ऐतिहासिक कमाल, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका
पारी के 11वें ओवर में रोहित ने चौथी गेंद पर एंडरसन को वाइड लॉग ऑन पर शानदार छक्का लगाया. जिसके बाद गेंदबाज काफी हैरान रह गए थे. यही कारण था कि बैटर और बल्लेबाज के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .
दरअसल, यह एंडरसन के ओवर के दौरान यह घटना घटी. दरअसल, जायसवाल और रोहित के बीच रन लेने की कोशिश में दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ गलतफहमी हुई, हालांकि रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ. लेकिन इस दौरान एंडरसन रोहित से कुछ बात करते हुए नजर आए. जिसमें दोनों एक दूसरे को कड़े शब्दों में कुछ कहते हुए नजर आए हैं. हालांकि दोनों फिर तुरंत ही शांत हो गए थे.
रवि शास्त्री ने किया रिएक्ट
वहीं, जब एंडरसन और रोहित के बीच बहस हुई तो कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कमेंट किया और कहा, "जैसे ही वह दूसरे छोर पर पहुंचे एंडरसन और रोहित शर्मा के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. लेकिन यह अच्छी हात नहीं है. आप हमेशा किसी भी लाभ का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश करेंगे. रोहित का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे एंडरसन" वैसे, मैच में रोहित ने 55 रन बनाए.
टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को इंग्लैंड ने 192 रनों का टारगेट दिया है. इससे पहले दो टेस्ट मैच भारतीय टीम लगातार जीतने में सफल रही है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. सीरीज में इस समय भारत 2-1 से इंग्लैंड से आगे है.