WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल

Rohit Sharma XI vs Ashwin XI: भारत की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम वार्म अप मैच खेल रही है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India tour of West Indies

Rohit Sharma XI vs Ashwin XI: भारत की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम वार्म अप मैच खेल रही है. बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस के लिए इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जिसमें एक तरफ रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तो वहीं दूसरी ओर अश्विन ने कप्तानी की. इस वार्मअप मैच में रोहित शर्मा XI में विराट कोहली, शुबमन गिल, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल थे. दूसरी ओर, अश्विन की प्लेइंग XI में  रवींद्र जड़ेजा, सिराज. नवदीप सैनी और उनादकट जैसे गेंदबाज शामिल थे. 

अश्विन XI के साथ हुए अभ्यास मैच में जायसवाल ने शानदार 54 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली 3 और गिल ने 27 रन ठोके, सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अक्षर पटेल ने मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. पटेल ने 63 गेंद पर 35 रन बनाए. रहाणे ने 49 गेंद पर 28 रन की पारी खेली. वहीं, गेंदबाजों में उनादकट को 3 विकेट, सिराज को 1 विकेट मिला. 

विराट कोहली पुरानी गलती के चलते हुए आउट

इस मैच में कोहली केवल 3 रन ही बना सके, बता दें कि मैच में कोहली को जयदेव उनादकट ने अपनी बाहर जाती हुई गेंद रप किंग कोहली को चकमा दिया और स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी. दरअसल, हाल के समय में कोहली बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला अड़ाने के चलते कई दफा आउट हुए हैं. हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कोहली स्लिप में आउट हुए थे. अब जब टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. उससे पहले वार्म अप मैच में कोहली का इस तरह से आउट होना भारतीय टीम के लिए यकीनन चिंता का विषय है.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand News: Dhanbad स्टेशन में नशे में धुत वर्दी वाले! | NDTV India