Rohit Sharma: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी कप्तान, वहीं अनचाहा रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम जुड़ा

Rohit Sharma, Most Tests Losses For An Indian Captain In A Calendar Year: रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच गंवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma, Most Tests Losses For An Indian Captain In A Calendar Year: मेलबर्न टेस्ट में शिकस्त मिलते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच गंवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. किंग कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को 2018 में कुल सात टेस्ट मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक मैच हारने वाले भारतीय कप्तान 

7 - विराट कोहली - 2018

6 - रोहित शर्मा - 2024

5 - एमएस धोनी - 2011

5 - एमएस धोनी - 2014

5 - सौरव गांगुली - 2001

5 - सौरव गांगुली - 2002

5 - कपिल देव - 1983

रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तानी में रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा भारतीय टीम का साल 2022 में कप्तान बने थे. उसके बाद से वह देश की 24 टेस्ट मुकाबलों में अगुवाई कर चुके हैं. रोहित शर्मा की देखरेख में टीम इंडिया को 12 मुकाबलों में जीत, जबकि नौ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा तीन मैच ड्रा रहा है. 

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर 

बात करें रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से  116 पारियों में 40.58 की औसत से 4302 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक दोहरा शतक, 12 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 212 रनों का है. 

यह भी पढ़ें- 'वह पहली बार', इन 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख हार का दर्द भूल गए रोहित शर्मा, मैच के बाद भविष्य पर दिया बयान

Featured Video Of The Day
PM Modi के अपमान को लेकर Amit Shah का Congress पर हमला | Rahul Gandhi | Bihar Politics | NDTV
Topics mentioned in this article