फॉर्म में वापसी के लिए रोहित शर्मा ने लिया फैसला, रणजी मैच खेलते आएंगे नजर, क्या कोहली खेलेंगे घरेलू क्रिकेट ?

Virat kohli and Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में मुंबई को जम्मू और कश्मीर से खेलना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा, जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat kohli and Rohit Sharma Will Play Ranji Trophy ?

Rohit Sharma and Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy)  में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म बेहद ही खराब रहा था. जिसके कारण उनके भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए थे. हालांकि रोहित ने बयान देते हुए कहा कि, वो अभी कहीं नहीं जा रहे हैं, उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में फैसला लिया गया कि हर एक सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. ऐसे में अब खबर है रि रोहित शर्मा मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

 रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में मुंबई को जम्मू और कश्मीर से खेलना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा, जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि रोहित ने आखिरी रणजी मैच 10 साल पहले साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. 

रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस करना कर दिया शुरू

वहीं, रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. रोहित वानखेड़े स्टेडियम  में प्रैक्टिस करते दिखे हैं. देखना है कि 10 साल बाद रणजी मैच में वापसी करते हुए रोहित किस तरह का परफॉर्म कर पाते हैं. 

एक ओर जहां रोहित के रणजी मैच खेलने की बात सामने आ रही है तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. क्या कोहली भी अपने घरेलू टीम दिल्ली की ओर से  रणजी मैच का हिस्सा होंगे. लेकिन अबतक इस बात कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि दिल्ली की टीम अपना अगला रणजी मैच  23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेलने वाली है. कोहली ने आखिरी बार रणजी मैच साल 2012 में खेला था. 

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक ही शतक लगा पाए थे कोहली (Border–Gavaskar Trophy, Virat Kohli)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली केवल एक ही शतक लगा पाए थे. कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद से विराट पूरी तरह से फ्लॉप रहे. कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 190 रन बनाए..

Advertisement

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म
टेस्ट में रोहित लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने केवल 31 रन बना पाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Voting: खुद अपने माता-पिता को व्हीलचेयर पर बैठाकर वोट डालने लाए Arvind Kejriwal | AAP
Topics mentioned in this article