भारतीय टीम की आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20world cup) में अगले दौर जाने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. भारतीय टीम सोमवार को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाली है जो कि महज एक औपचारिकता भर है. सोशल मीडिया पर देखने से पता चला कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के प्रदर्शन के को देखते हुए फैंस का इस खेल से कुछ दिनों के लिए मोह भंग हो चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की पर्सेनल लाइफ और कुछ क्रिकेट के किस्से ही पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी पत्नी और मैनेजर के अलावा और भी कई लम्हों पर खुलकर बात कर रहे हैं.
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ऋषभ पंत, शिखर धवन, पत्नी रितिका सजदेह और आईसीसी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बारे में रोहित शर्मा ने खुल कर बात की है. इस वीडियो में उनसे उनके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट के बारे में बात की गई.
बतौर Virat Kohli रहे फ्लॉप लेकिन बल्लेबाज के तौर पर किया कमाल, T20I की 5 सबसे यादगार पारी
ऋषभ पंत को बताया बादशाह
सबसे पहले उन्हें ऋषभ पंत की एक तस्वीर दिखाई गई जो रोहित (Rohit Sharma) ने 30 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उस फोटो पर रोहित ने कैप्शन दिया था कि उनके पास उनका खुद का बादशाह है. रोहित ने बताया कि क्योंकि ऋषभ ने उस तस्वीर में बादशाह (रैपर) की तरह का चश्मा पहना हुआ था इसलिए उन्होंने ऐसे कैप्शन दिया.
लॉकडाउन की यादें शेयर की
इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी के साथ लॉकडाउन में खेलते हुए की एक वीडियो शेयर की. ये वीडियो उन्होंने 6 जून 2020 को अपने हैंडल पर शेयर की थी. इस वीडियो में उन्होंने लिखा था 'ये दिन वापस नहीं आने वाले..'.
पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ लवस्टोरी
इसके बाद उनको एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें वे अपनी पत्नी और मैनेजर रितिका के साथ कोई ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये तस्वीर उनकी एनिवर्सरी की है तो उन्होंने कहा नहीं, ये हमारे हनीमून की है. उन्होंने कहा शादी के बाद काफी दिनों तक हमें हनीमून पर जाने का समय नहीं मिला था. उन्होंने कहा-शादी के बाद उन्होंने आईपीएल खेला और उसके बाद ही वे हनीमून पर जा पाए. उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कैसे रितिका पहले उनकी मैनेजर थीं, फिर उसके बाद उनकी अच्छी दोस्त बनीं और फिर उन्होंने शादी कर ली. रोहित ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी उनके करियर में हमेशा उनके साथ रही है.
T20 World Cup विजेता खिलाड़ी ने कहा- कोहली-शास्त्री युग का आखिरी मैच, टीम जीत के साथ खत्म करे कैंपेन
धवन (Shikhar Dhawan) का बनाया चुपके से वीडियो
रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर धवन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे फ्लाइट में बैठे हुए थे. शिखर को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे नींद में कुछ बोल रहे थे. रोहित ने बताया कि मुझे भी समझ नहीं आया कि धवन आखिर क्यों बोल रहे थे. उन्होंने बाद में बताया कि वे भी नींद में खुद से बातें करते हैं ऐसा उनको उनकी पत्नी रितिका ने बताया.
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को याद किया
इसके बाद उनको इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीर दिखाई जब वे अपने साथी खिलाडियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे. उन्होंने बताया कैसे उस दिन एक वक्त बारिश के कारण पूरी टीम को लग रहा था कि मैच नहीं हो पाएगा. पूरी टीम एकदम मजे में थी और हमें अचानक बताया गया कि अगले 20 मिनट में उनको मैच खेलना है.
आईसीसी से इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक शानदार हिटर हैं लेकिन ऑफ द फील्ड भी वे एक शानदार इंसान हैं.
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?