MI vs CSK: रोहित शर्मा ने जड़ा IPL 2025 का पहला अर्धशतक, पत्नी रितिका का रिएक्शन हुआ वायरल

Rohit Sharma 1st Fifty of IPL 2025 Wife Ritika Reaction Viral: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma Half Century vs CSK IPL 2025

Rohit Sharma 1st Fifty of IPL 2025 Wife Ritika Reaction Viral: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपना निराशाजनक प्रदर्शन खत्म कर दिया क्योंकि उन्होंने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस साल की प्रतियोगिता का अपना पहला अर्धशतक लगाया. रोहित जबरदस्त लय में दिखे और उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित के लिए यह अब तक का अभियान बहुत खराब रहा है क्योंकि बल्लेबाज ने अपने सीजन की पहली छह पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है.

हालांकि, वह शानदार फॉर्म में दिखे क्योंकि उन्होंने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी समान रूप से निशाना बनाया. रोहित का फॉर्म में लौटना उनके और उनकी फ्रेंचाइजी के लिए बहुत बड़ी बात थी और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह की उनके अर्धशतक के बाद की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement

 मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल की दिग्गज टीमों के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित ने टी20 टूर्नामेंट के इस संस्करण में 76 रन की पारी खेली और राष्ट्रीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 30 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. दोनों ने 114 रनों की साझेदारी कर पांच बार की चैंपियन टीम को 26 गेंद शेष रहते 177 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई.

Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्यापत्नी पर हत्या का शक | NDTV India