Champions Trophy 2025: इन 5 धुरंधरों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन, खत्म हुआ 12 सालों का सूखा

5 Heroes Of Team India Victory In Final of ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मैच के दौरान इन पांच धुरंधरों का जलवा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन 5 धुरंधरों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

5 Heroes Of Team India Victory In Final of ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी के जिस खिताब की पिछले करीब 12 सालों से टीम इंडिया को दरकार थी. रोहित एंड कंपनी ने दुबई में न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए उस कमी को पूरा कर दिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (नौ मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. ट्रॉफी जीतने के बाद बात करें फाइनल मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों का प्रदर्शन आला दर्जे का रहा, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

रोहित शर्मा 

फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में पारी का आगाज करते हुए बल्लेबाजी की. वह काबिलेतारीफ है. उनकी आक्रामक पारी की वजह से लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्य बल्लेबाज कभी दबाव में नजर नहीं आए. मैच के दौरान उन्होंने कुल 83 गेंदों का सामना किया. इस बीच 91.57 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया. 

श्रेयस अय्यर 

पूरे टूर्नामेंट के दौरान मध्यक्रम में धमाल मचाने वाले युवा स्टार श्रेयस अय्यर पर फाइनल मुकाबले में भी सबकी निगाहें टिकी हुई थी. एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 17 रनों के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद अय्यर ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए पारी को संवारा और 62 गेंदों में 48 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से दो चौके और दो खूबसूरत छक्के देखने को मिले. 

Advertisement

केएल राहुल

छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे केएल राहुल एक बार फिर अपने लय में नजर आए. फाइनल मुकाबले में उन्होंने कुल 33 गेदों में नाबाद 34 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. फाइनल मुकाबले से पूर्व सेमीफाइनल और लीग चरण में भी उन्होंने बखूबी मैच को समाप्त किया था. 

Advertisement

कुलदीप यादव 

मैच शुरू होने से पूर्व हर कोई रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) के प्रचंड फॉर्म को लेकर भयभीत था. लोगों को चिंता थी कि अगर फाइनल मुकाबले में भी उनका बल्ला चलता है तो टीम इंडिया की जीत कठिन साबित हो सकती है. मगर मैच के दौरान कुलदीप यादव ने इन दोनों दिग्गजों को जिस खूबसूरती के साथ पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह काबिले तारीफ थी. 

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती

मैच के दौरान भारतीय टीम के 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट चटकाए. पहले उन्होंने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग (15) को आउट किया. उसके बाद निचले क्रम में आक्रामक नजर आ रहे ग्लेन फिलिप्स (34) को भी पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. नतीजन कीवी टीम भारतीय टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rachin Ravindra: 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनकर खुश नहीं हैं रचिन रवींद्र, जानें उनके दर्द का क्या है कारण

Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए कुण्डलिनी जागरण का वास्तविक अर्थ क्या है? | Bhagwat Katha
Topics mentioned in this article