रोहित शर्मा ने सरफराज खान के पीठ पर जड़ा मुक्का, वजह बनी राणा की यह गेंद, VIDEO

Rohit Sharma Punches Keeper Sarfaraz Khan: कैप्टन रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बीच मैदान में सरफराज खान के पीठ पर मुक्का जड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोहित शर्मा ने सरफराज खान के पीठ पर जड़ा मुक्का

Rohit Sharma Punches Keeper Sarfaraz Khan: टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच कैनबरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है. जहां विकेट के पीछे दस्तानों की जिम्मेदारी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं बल्कि युवा क्रिकेटर सरफराज खान निभा रहे हैं. मैच के दौरान साफतौर पर सरफराज के अंदर विकेटकीपिंग के अनुभव की कमी नजर आई. एक जगह तो जब उनसे आसान सी गेंद हाथ में नहीं आई तो कैप्टन रोहित शर्मा भी अपनी खीज नहीं रोक पाए. सोशल मीडिया पर इस पल के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें सरफराज के आसान से कैच को छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को मजाक में ही सही, लेकिन उनके पीठ पर मुक्का मारते हुए देखा जा रहा है.

हर्षित राणा के ओवर में दिखी यह हास्यास्पद घटना

भारतीय गेंदबाजी के दौरान यह हास्यास्पद घटना देखने को मिली. टीम के लिए पारी का 23वां ओवर तेज गेंदबाज हर्षित राणा डाल रह थे. ओवर की चौथी गेंद उन्होंने तेज तर्रार अंदाज में बाउंसर डाली. जहां विपक्षी बल्लेबाज ओलिवर डेविस इसे समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. डेविस ही नहीं विकेट के पीछे तैनात सरफराज खान से भी यहां गलती देखने को मिली. उन्होंने गेंद को रोक तो लिया मगर पहली प्रयास में गेंद को पकड़ नहीं पाए. इस दौरान दूसरी प्रयास में उन्होंने जमीन से गेंद को उठाया. तभी स्लीप में तैनात कैप्टन रोहित शर्मा को सरफराज खान की पीठ पर मजाकिया अंदाज में मुक्का मारते हुए देखा गया. 

43.2 ओवरों में ढेर हो गई कंगारू टीम 

कैनबरा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राइम मिनिस्टर 11 की टीम 43.2 ओवरों में 240-10 रन पर ऑल आउट हो गई है. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए सैम कोंस्टस (107) शतक जड़ने में कामयाब रहे. उनके अलावा नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हनो जैकब्स ने 60 गेंद में 61 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

हर्षित राणा ने चटकाए 4 विकेट 

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हर्षित राणा रहे. जिन्होंने छह ओवरों में 44 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा आकाश दीप के हाथ दो और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर एवं रवींद्र जडेजा के खाते में एक-एक विकेट आए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'ए भाई, गार्डन में घूम रहा है क्या...' बीच मैदान में सुरक्षा कर्मी के उपर भड़के मोहम्मद सिराज, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Horrifying Video: Cyclone Fengal के बीच विमान की असफल Landing, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video
Topics mentioned in this article