IND vs NZ: रोहित शर्मा को अचानक बीच मैदान में हुआ क्या? टेंशन में आईं रितिका सजदेह

Ritika Sajdeh, India vs New Zealand Final: रितिका सजदेह का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अचानक से रोहित शर्मा को तकलीफ में देखकर टेंशन में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा को तकलीफ में देख टेंशन में आईं रितिका सजदेह

Ritika Sajdeh, India vs New Zealand Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां विपक्षी टीम की तरफ से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में कैप्टन रोहित शर्मा के साथ वाइस कैप्टन शुभमन गिल आए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ब्लू टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी है. मगर कीवी टीम की तरफ से पारी का चौथा ओवर डालने आए विलियम ओ'रूर्के के ओवर में वह शारीरिक रूप से थोड़ा परेशान दिखे. बीच मैदान में उन्हें झुककर खांसते हुए देखा गया. जिसके बाद तुरंत ड्रेसिंग रूम से फिजियो को भागकर मैदान में आते हुए देखा गया. उन्होंने रोहित से कुछ देर बातचीत की और सबकुछ ठीक होने के बाद वापस चले गए.

मैदान में जब यह सब चल रहा था. उस दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी को काफी परेशान देखा गया. खासकर रितिका, रोहित के हाल को देख घबराई हुई नजर आ रही थीं. मगर जब फिजियो ने रोहित से बातचीत की और खेल दोबारा शुरू हो गए तो उन्होंने राहत की सांस ली. 

Advertisement

भारत को जीत के लिए मिला है 252 रनों का लक्ष्य 

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला है. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 एवं शुभमन गिल 13 गेंद में सात रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. 

Advertisement

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर डेरिल मिचेल रहे. जिन्होंने 101 गेंदों में सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मैथ्यू वेड की फिर से गुजरात टाइटंस में हुई एंट्री, अब इस नई जिम्मेदारी के साथ टीम को बनाएंगे चैंपियन
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma की अगुवाई में एक साल में दूसरा ICC खिताब | NDTV India
Topics mentioned in this article