विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा को लगा ‘Shocked’, ऐसे किया रिएक्ट

भारत के हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  भी कोहली (Kohli) के टेसट कप्तानी की खबर छोड़ने से हैरान हैं. रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसपर रिएक्ट किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा हैरान

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से जहां फैन्स हैरान हैं तो वहीं क्रिकेटर्स भी चौंक से गए हैं. भारत के हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी कोहली के टेसट कप्तानी की खबर छोड़ने से हैरान हैं. रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसपर रिएक्ट किया, जिसपर फैन्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. दरअसल शनिवार को कोहली ने शाम का अचानक से ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया. जिसे जानकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. अब रोहित ने इसपर रिएक्ट किया  है. 

टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली ने धोनी के नाम लिखा खास संदेश

हिट मैन रोहित ने सोशल मीडिया पर कोहली के साथ तस्वीर शेयर की और अपने पोस्ट में जो कैप्शन लिखा उसमें उन्होंने पहला शब्द हैरानी का इस्तेमाल किया है. रोहित ने कैप्शन में लिखा, 'हैरान हूं, लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई, आगे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.' रोहित के इस पोस्ट पर फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि चोटिल होने के कारण रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हैं. 

Advertisement

रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी केएल राहुल करेंगे. 

Advertisement

U19 World Cup: इन 5 भारतीय खिलाड़ी के पास है जबरदस्त हुनर, बन सकते हैं अगले 'सुपरस्टार'

अब जब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है तो रोहित शर्मा या फिर केएल राहुल को टेस्ट का अगला कप्तान बनाए जाने की संभावना है. लेकिन दूसरी ओर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बात करके हुए कहा है कि यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट को आगे की ओर देखना है तो ऋषभ पंत को अगला टेस्ट कप्तान बनाना चाहिए.

Advertisement

विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन
Topics mentioned in this article