- विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई
- कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़कर इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स में आगे बढ़े
- रोहित शर्मा ने कोहली के शतक पर उत्साहपूर्वक ताली बजाई और खुशी में प्रतिक्रिया दी जो वायरल हुई
Rohit Sharma reaction on Virat Kohli Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार 135 रन की पारी खेली. कोहली की पारी दम पर भारतीय टीम 349 रन बना पाई और आखिर में 17 रन से मैच जीतने में सफल रही. बता दें कि मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जमाया. जब कोहली ने शतक जमाया तो रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली के शतक को देखकर रोहित उछल पड़े और जोश में ताली बजाते हुए नजर आए. यही नहीं रोहित ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया वह वायरल है. रोहित ने खड़े होकर ताली जरूर बजाई लेकिन गुस्से से कुछ कहते हुए भी नजर आए. रोहित का यह रिएक्शन चर्चा का विषय है.
कोहली की सेंचुरी ने उन्हें एक ही फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में काफी आगे कर दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 51 सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की. यह कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में 83वीं सेंचुरी भी थी. कोहली अब तेंदुलकर से 17 सेंचुरी पीछे हैं, जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सेंचुरी हैं.
बता दें कि भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 349 रन का स्कोर किया था जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 332 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय टीम को 17 रन से जीत मिली. भारत की जीत में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कोहली ने 135 रन की पारी खेली और फैन्स का दिल जीत लिया.














