"मुझे लगा कि यह..." सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर कुछ ऐसा था रोहित शर्मा का रिएक्शन, अब किया बड़ा खुलासा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के आखिरी ओवर में डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री लाइन पर लिए गए सूर्यकुमार यादव के कैच को "मूमेंट" बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सूर्या के कैच को लेकर किया खुलासा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के कैच को फाइनल का निर्णायक क्षण बताया.
  • विराट कोहली की पारी को सराहा, जिसने भारत को खिताब जीतने में मदद की.
  • दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे.
  • भारत ने फाइनल में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 रन से जीत हासिल की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rohit Sharma Reaction on Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के आखिरी ओवर में डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री लाइन पर लिए गए सूर्यकुमार यादव के कैच को "मूमेंट" बताया है. इस दौरान रोहित ने यह भी स्वीकार किया कि जब भारत ने शुरुआती तीन विकेट खो दिए थे तो उन्हें घबराहट महसूस हुई थी और उन्होंने विराट कोहली की पारी की सराहना की जिससे उन्हें खिताब जीतने में मदद मिली.

बता दें, खिताबी मुकाबले में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और मिलर स्ट्राइक पर थे. हार्दिक पंड्या के पास गेंद थी और उन्होंने वाइड फुलटॉस से शुरुआत की जिसे मिलर ने हवा में उठा कर मार दिया. सूर्यकुमार लॉन्ग-ऑफ से अपनी बाईं ओर उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच लपका. 

भारत की खिताबी जीत की पहली वर्षगांठ पर रोहित ने जियो हॉटस्टार से कहा,"कैच के बाद भी, अंपायरों ने इसे तीसरे अंपायर के पास भेजा और यह जांचा जा रहा था कि सूर्या ने गेंद पकड़ी है या नहीं, और हर किसी की सांसे थमी हुई थीं." "मुझे लगा कि यह (छक्का लगाने के लिए) चला गया है. क्योंकि मैं लॉन्ग-ऑन पर था, सूर्या के अपोजिट मैं ही खड़ा था. मैं पहले से ही सोच रहा था कि 'पांच बॉल 10', लेकिन बाद में देख रहा हूं, नहीं यह तो आर रहा है हाथ में सूर्या के."

Advertisement
Advertisement

रोहित ने आगे कहा,"उस कैच को लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी होगी. क्योंकि जब वह हवा में था, तो ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से बाउंड्री को पार कर जाएगा. लेकिन जिस तरह से हवा चल रही थी, मुझे लगता है कि उसने गेंद को थोड़ा जमीन में खींच लिया."

Advertisement

रोहित ने आगे कहा,"मैं सूर्या के साथ खड़ा था. तब यह चेक कर रहे थे कैच के लिए. मैंने बोला सूर्या क्या है या बता. उधर देखना ही नहीं है मुझे. 'नहीं, नहीं, मैंने इसे पकड़ लिया. लेकिन फिर मैंने उसे साइड में किसी से कहते हुए देखा, 'हो सकता है, मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने इसे पकड़ लिया.' और फिर उन्होंने ज़ूम कैमरा दिखाया, और जब गेंद या पैर सीमा रेखा को छूते हैं, तो वह हिलती है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. तो हम थोड़े खुश थे. लेकिन जब तक यह बोर्ड पर नहीं आता, आप कभी नहीं जान सकते कि तीसरा अंपायर क्या सोच रहा है."

Advertisement

बता दें, दक्षिण अफ्रीका उस 20वें ओवर में केवल आठ रन बना सका, क्योंकि भारत ने सात रन की जीत के साथ अपनी दूसरी टी20 विश्व कप ट्रॉफी पक्की कर ली. फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. भारत ने पहली 8 गेंदों में ही 23 रन बटोर लिए थे. 

लेकिन फिर चीजें तब बदल गईं जब केशव महाराज ने दूसरे ओवर में रोहित और ऋषभ पंत को आउट कर दिया और कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार को आउट किया. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 54 गेंदों पर 72 रन जोड़कर भारत को मैच में वापसी करवाई. इसके बाद कोहली और शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 57 रन जोड़कर भारत को 176 रन पर समाप्त करने में मदद की.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? शुभमन गिल एंड कंपनी जीत दर्ज करते ही रच देगी इतिहास

यह भी पढ़ें: ZIM vs SA: सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू पर शतर जड़ अफ्रीकी बल्लेबाज ने चकनाचूर किया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Nagpur से Goa को जोड़ने वाले शक्तिपीठ मार्ग का क्यों हो रहा विरोध? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article