WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़े निराश दिखे और कहा कि, हमने पूरे मैच में लड़ाई लड़ी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए. बता दें कि भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में असफल रहे और पूरी टीम केवल 234 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच हारने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मुझे लगा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की, उन परिस्थितियों में हमने बल्लेबाजी के लिए उन्हें पहले खेलने के लिए उतारा. हमने पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की और फिर जिस तरह की गेंदबाजी की उससे हमने खुद को निराश किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा..हेड आए और स्टीवन स्मिथ के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की. इसने हमें थोड़ा सा सतर्क कर दिया. हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हम अंत तक लड़े'.
गलत शॉट खेलकर हम आउट हुए
रोहित ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम चौथी पारी में 444 रन बनाएंगे, लेकिन हमने अच्छे शॉट नहीं खेले, हमने कुछ गलत शॉट खेले और आउट होते गए. पहले सत्र के बाद हम अच्छी स्थिति में हैं.. लेकिन उसके बाद हम अच्छा नहीं खेले" रोहित ने फैन्स का भी शुक्रिया किया. कप्तान ने फैन्स के लिए कहा, ''फैन्स का समर्थन शानदार रहा है.. वे हमारे साथ हर एक सिचुएशन में रहे हैं. मैं उनमें से हर एक को धन्यवाद देना चाहता हूं.. वे हर रन और हर विकेट के लिए चीयर कर रहे थे.'
इसके अलावा रोहित ने कहा कि, 'WTC फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज अगले चक्र में आदर्श होगी.'
वहीं, टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. हमने उन्हें 469 रन बनाने दिया.जिसने ही मैच को बदल कर रख दिया. द्रविड़ ने कहा कि. यह विकेट 469 रन वाली नहीं थी. द्रविड़ ने कहा कि, दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेले जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा था.
मैच में भारत को जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया. इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिये एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप