Travis Head Statement: "रोहित शर्मा विश्व के सबसे अनलकी आदमी..." ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ट्रेविस हेड ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Travis Head Statement: ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के 140 करोड़ भारतीय का टीम इंडिया को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनते देखने का सपना टूट गया. वहीं ट्रेविस हेड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Travis Head Statement: "रोहित शर्मा विश्व के सबसे अनलकी आदमी..."

Travis Head Statement after Australia beat India in Final: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खचाखच भरे भारतीय दर्शकों के सामने भारत को आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में 6 विकेट से हरा दिया और छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद टीम इंडिया केएल राहुल और विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 240 रन बनाने में सफल हुई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य लिया. भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने 47 रनों के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड जैसे क्रीज पर जम गए और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के 140 करोड़ भारतीय का टीम इंडिया को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनते देखने का सपना टूट गया. वहीं ट्रेविस हेड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में 120 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों के दम पर 137 रनों की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने के बाद कहा कि इसका जीत का हिस्सा बनकर अच्छा लगा, इसमें भूमिका निभाकर अच्छा लगा. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान ट्रेविस हेड ने कहा,"इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी, लाख वर्षों में भी नहीं, यह वास्तव में एक असाधारण दिन है. घर पर सोफ़े पर बैठने से कहीं बेहतर है. योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई, मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और हां, मैं इसे जारी रखने में सक्षम रहाय जिस तरह से मिच मार्श आये और खेल को आगे बढ़ाया, उसने माहौल तैयार कर दिया."

Advertisement

ट्रेविस हेड ने पैट कमिंस द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा,"हमें यही ऊर्जा चाहिए थी और हम जानते थे कि विकेट कठिन हो सकता है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बहुत अच्छा फैसला था. मुझे लगा कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया विकेट बेहतर होता गया. इससे थोड़ा स्पिन मिला, इसका लाभ मिला. इसका हिस्सा बनकर अच्छा लगा, इसमें भूमिका निभाकर अच्छा लगा."

Advertisement

ट्रेविस हेड ने फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का शानदार कैच लपका था. इस कैच और रोहित शर्मा को लेकर उन्होंने कहा," वह (रोहित शर्मा) शायद दुनिया का सबसे अनलकी आदमी है. फिर, यह (फील्डिंग) ऐसी चीज है जिस पर मैंने कड़ी मेहनत की है. मैं शतक बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था, शायद उस पर टिके रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था. उस कैच को पकड़ना बहुत अच्छा था. अपने साथियों की देखभाल करना महत्वपूर्ण है, खचाखच भरे स्टेडियम के सामने बड़े मंच पर ऐसा करने में सक्षम होना एक अच्छी बात है. "

Advertisement

ट्रेविस हेड इसके साथ ही विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. ट्रेविस हेड ने इस पर कहा,"निश्चित रूप से उस सूची में तीसरे स्थान पर, इसमें शामिल होना अच्छा है, यहां आना अच्छा है और योगदान देना अच्छा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: किसी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

यह भी पढ़ें: India vs Australia Final: आखिर कैसे रुका भारत का विजयी रथ, यहां जानिए क्या रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: किस बीमारी से हुआ मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने क्या बताया?