'मैं उन खबरों पर...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस बात पर भड़क गए रोहित शर्मा? वजह आपको भी कर देगा हैरान

Rohit Sharma Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से जब उनके संन्यास के बारे में पूछा गया तो वह इस सवाल से कुछ खास खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा खबरें कई वर्षों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Press Conference: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (पांच फरवरी 2025) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे समय में उनके करियर के बारे में बात करना अप्रासंगिक है जब उनका ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है. भारत 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला के साथ करेगा जिसका पहला मैच गुरुवार (छह फरवरी 2025) को खेला जाएगा.

रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब तीन एकदिवसीय और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना प्रासंगिक है. (मेरे भविष्य पर) खबरें कई वर्षों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं.'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'मेरे लिए तीन मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं. मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है.'

Advertisement

रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए.

Advertisement

इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनसे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 1st ODI: इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, जो रूट के साथ-साथ पेस तिकड़ी में दिग्गज की हुई वापसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Bihar में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का विधानसभा में हंगामा
Topics mentioned in this article