IND vs AUS Final: जूनियर्स को रोहित शर्मा ने फाइनल के लिए दिया खास मैसेज, वायरल हुआ पोस्ट

Rohit Sharma post viral U19 Word Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम आमने-सामने है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
U19 Word Cup 2024:

Rohit Sharma post viral U19 Word Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final)  टीम आमने-सामने है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि भारत के सीनियर टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंडर 19 टीम के लिए खास मैसेज किया है और भारत के युवा खिलाड़ियों को मोटीवेट किया है. रोहित ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "Go well, boys". रोहित का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता  दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या जूनियर भारतीय टीम सीनियर टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला आज ले पाएगी. यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा.

भारत ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है और उसकी निगाहें छठा खिताब जीतने पर लगी हैं. आस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए टॉम कैम्पबेल की जगह चार्ली एंडरसन को शामिल किया. 

ऑस्ट्रेलिया U19 (प्लेइंग XI): हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

बता दें कि 2016 से भारतीय टीम लगातार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच रही है. भारतीय टीम 5 बार खिताब जीतने में सफल रही है और 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दो बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी है, जिसमें दोनों दफा भारत को जीत मिली है. 

Featured Video Of The Day
Independence Day: Jai Jawan With Aamir Khan में देखिए आमिर ने कैसे दंगल के दांव में Anchor को पटका