Rohit Sharma: "मैं चाहता हूं कि..." भारत लौटने से पहले रोहित शर्मा के पोस्ट ने मचाई खलबली, खुशी से झूम उठे फैंस

Rohit Sharma post on x: भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma invites fans for victory celebration

Rohit Sharma Post on X: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को खुली बस में रोड शो (Indian Cricket Team Open Bus Road Show in Mumbai) के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा. भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. फ्लाइट कल सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरेगी. टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Team India Meet PM Modi) से उनके निवास पर मुलाकात करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.''

जश्न में शामिल होने के लिए कप्तान रोहित का फैंस को न्योता\

भारत लौट रही टीम इंडिया का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है, इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक्स (Rohit Sharma post on 'X' for Indian Fans) पर फैंस के नाम एक पोस्ट शेयर किया है रोहित (Rohit Sharma Invites Fans at Vankhede Stadium for Celebration) ने पोस्ट में फैंस के साथ इस जीत के जश्न को मानाने के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया है, पोस्ट में रोहित ने लिखा "हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं. तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं.

यह घर आ रहा है ❤️🏆

Advertisement