Rohit Sharma react on 'toughest' bowler in World cricket: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस गेंदबाज के बारे में खुलासा किया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए मुश्किल होता है. माइकल क्लार्क के साथ इंटरव्यू के दौरान रोहित ने सबसे मुश्किल गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित का फॉर्म बेहद ही खराब रहा था. उस दौरान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी का सामना किया था. रोहित ने इंटरव्यू में बताया कि स्कॉट बोलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल होता था. (Rohit Sharma on Toughest Bowler)
स्कॉट बोलैंड को लेकर रोहित ने कहा, " बोलैंड का सामना करना ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल रहा था. हमने उनके टप्पे का आंकलन किया और देखना चाहते थे कि हम उनके खिलाफ किस जगह रन बना सकते हैं. 90 प्रतिशत मौकों पर वो सटीक टप्पे पर बॉलिंग कर रहे थे." रोहित शर्मा ने आगे ये भी कहा कि बोलैंड, "हाथ खोलने के लिए जगह नहीं दे रहे थे, फुल लेंथ पर भी बॉलिंग नहीं कर रहे थे. रोहित ने बताया कि बोलैंड का रन-अप सीधा है और अलग तरह से सीम पकड़ते हैं." (Rohit Sharma Picks Scott Boland as toughest bowler to face)
बता दें कि स्कॉट बोलैंड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया था. बोलैंड ने टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मैचों में 21 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. बोलैंड ने खासकर टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को खूब परेशान किया था. कोहली को बोलैंड ने पांच पारियों में से 4 बार आउट करने में सफलता हासिल की थी. अबतक बोलैंड ने अपने टेस्ट करियर में ने 13 मैचों में 56 विकेट चटका चुके हैं.
वहीं, दूसरी ओर इस समय रोहित शर्मा आईपीएल में खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 में रोहित ने अबतक केवल एक ही अर्धशतक लगाया है. इस समय आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने 7 मैच में 158 रन बनाए हैं. वहीं ,आईपीएल के इतिहास में रोहित के नाम अबतक कुल 6786 रन दर्ज हो गए हैं.