रोहित शर्मा द्वारा IPL में बनाया गया यह रिकॉर्ड, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है

IPL 2021: आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं आईपीएल  (IPL) में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के कमाल भी देखने को मिलेंगे. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों को चकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा का IPL में अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2021: आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं आईपीएल  (IPL) में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के कमाल भी देखने को मिलेंगे. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों को चकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. यही कारण है कि टूर्नामेंट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनते हैं जिसके बारे में कल्पना करना नामुमकिन होता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम.

WI vs SL: जेसन होल्डर ने श्रीलंकाई बल्लेबाज का उड़ाया मजाक, "तुम्हारा हाथ टूट गया था..याद है...'देखें Video

रोहित आईपीएल के इतिहास (IPL) में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 300 से ज्यादा रन और हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. साल 2009 के आईपीएल में रोहित ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया था. रोहित ने उस सीजन में 365 रन बनाए थे और साथ ही डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. 

Advertisement

2009 का आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. आईपीएल के दूसरे सीजन के 32वें मैच में रोहित ने यह कारनामा किया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी से कहर बरपाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर हिट मैन ने अभिषेक नायर को और फिर आखिरी गेंद पर हऱभजन सिंह को आउट कर 2 गेंद पर 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद 17वें ओवर में रोहित फिर से गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर  डुमिनी को आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया था.

Advertisement

NZ vs BAN: T20I में टिम साउदी का बड़ा कारनामा, शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास

Advertisement

आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अपनी कप्तानी में रोहित ने मुंबई को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. आईपीएल के इतिहास में रोहित इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में किसी टीम ने 5 खिताब जीता है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित 4500 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बनने वाले हैं. अबतक रोहित ने मुंबई की ओर से खेलते हुए आईपीएल में 4333 रन बनाए हैं. 167 रन और बनाते ही रोहित मुंबई की ओर से 4500 आईपीएल रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
NDTV Best Of Election Carnival में देखिए जनता के सवाल पर नेता जी के जवाब