Rohit Sharma on ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में टीम (Rohit Sharma ODI World Cup) के स्क्वाड को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है. नेपाल के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद कप्तान रोहित ने विश्व कप की टीम को लेकर बात की और कहा कि, हमारा स्क्वाड पहले से ही तैयार है, एशिया कप में खेले गए मैच से तस्वीर साफ नहीं हो सकती है. बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है और इसका समापन 19 नवंबर को होगा.
नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित ने कहा, "जब हम यहां आए, तो हमारे दिमाग में था कि हमारा [विश्व कप स्क्वाड] 15 कैसा होगा, शायद एक या दो स्थानों को छोड़कर.. हम वास्तव में एशिया कप में खेले गए इन दो खेलों पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे सकते, ये दो गेम हमें बेहतर तस्वीर नहीं दे सकते हैं. एक बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन सौभाग्य से हमें पहले गेम में बल्लेबाजी करने और इस मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला. "
रोहित ने आगे कहा, "हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके. लेकिन कुछ लोग महीनों तक खेल से बाहर रहने के बादआ रहे हैं. एक बार जब हम सुपर फोर में आगे बढ़ जाते हैं, तो आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं होती. पहले गेम में दबाव में हार्दिक और ईशान ने हमें अच्छी स्थिति में पहुंचाया. आज हमारी गेंदबाजी ठीक थी, लेकिन क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था."
यह भी पढ़ें:
जाफर ने चनी World Cup 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम, इस सुपरस्टार को बाहर रखना बहुत हैरानी भरा
Asia Cup Super 4: इस दिन फिर होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, तारीख का हुआ ऐलान
दूसरी ओर मैच के बात करें तो बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने सोमवार को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मैच में भी बारिश के कारण लगभग तीन घंटे का खेल नहीं हो पाया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. भारत में जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए थे, तब बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा. जब खेल रोका गया तब शुभमन गिल 12 और कप्तान रोहित शर्मा चार रन पर खेल रहे थे. (भाषा के साथ)