'क्राइसिस मैन', कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सबसे अहम खिलाड़ी

Rohit Sharma react on KL Rahul: रोहित शर्मा ने भारत के उस क्रिकेटर को लेकर बात की है जिसे वो टीम इंडिया का सबसे अहम खिलाड़ी मानते हैं, वह खिलाड़ी कोहली नहीं बल्कि...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma Big Statement on KL Rahul

Rohit Sharma on KL Rahul: भारत के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma big Statement on KL Rahul) ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का 'क्राइसिस मैन'मानते हैं. रोहित ने पत्रकार विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में उस खिलाड़ी के बारे में खुलासा किया है. हिट मैन ने विराट कोहली को नहीं बल्कि केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट का 'क्राइसिस मैन' करार दिया है. रोहित ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बात की और कहा, " केएल राहुल बेहद ही कमाल के खिलाड़ी हैं. देखिए उनकी आलोचना होती है लेकिन वह इससे घबराते नहीं है, देखिए आलोचना झेलना एक स्पोर्ट्समैन के लाइफ में बहुत जरूरी होती है. बिना किसी आलोचना के आप आगे नहीं जा सकते हैं. ये मुझे भी पता है लेकिन यदि बिना किसी कारण का किसी की आलोचना की जाए यह ठीक नहीं है. मैं इसके खिलाफ हूं". 

रोहित ने आगे कहा, " केएल राहुल के लिए जो बोलते हैं वह गलत है, आप बोलिए लेकिन आप बिना किसी कारण के कहते हैं तो ठीक नहीं है. मैं भी काफी सुनता हूं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट होता हूं, लेकिन ठीक है या बोले लेकिन सही बोलें, लेकिन अगर आप उस बातों पर रिएक्ट करते हैं तो आप समय बर्बाद करते हैं. आपको ऐसी बातों को लेकर ज्यादा नहीं सोचना होता है, आप अपना ही समय बर्बाद करते हैं."

केएल राहुल मेरे लिए 'क्राइसिस मैन'- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर कहा, "KL राहुल पिछले दो से तीन सालों में मेरे लिए काफी अहम खिलाड़ी रहे हैं. मैं उसे 'क्राइसिस मैन' कहता हूं, क्योंकि कीपिंग करना है तो मैं करता हूं, इस बैटिंग क्रम पर बैटिंग करना है तो मैं करता हूं, वह मेरे लिए बड़े अहम खिलाड़ी हैं. जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है तो वो हाथ खड़ा करके सबसे पहले सामने आते हैं. राहुल को छोड़ दो यार.. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और काफी आगे जाएगा."

Advertisement

यदि आप मैच हारते हैं तो पर्सनल रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखता- रोहित शर्मा

वहीं, रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि, अब क्रिकेट में  पर्सनल रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखता है, यदि आप मैच हारते हैं तो फिर व्यक्तिगत रिकॉर्ड , या व्यक्तिगत परफॉर्मेंस का कोई अर्थ नहीं होता है. अगर आप पूरे हद तक नहीं जाते हो और फाइनल नहीं जीतते हो तो फिर आपके ये रन कोई मायने नहीं रखते हैं, मैं 500 और 600 रन का क्या करुंगा. मेरे लिए अच्छा है लेकिन टीम के लिए अच्छा नहीं है न.इसलिए मैं हमेशा ऐसी पारी खेलना चाहता हूं कि जिससे टीम को जीत मिल सके."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict: Jammu Kashmir के Naushera Sector के पास Border के दोनों तरफ से Cross Firing