रोहित शर्मा ने की अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ, बोले- उसे पता था आखिरी ओवर में क्या करना है..'

Rohit Sharma in Arjun Tendulkar: कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अर्जुन तेंदुलकर पर बोले रोहित शर्मा

Rohit Sharma in Arjun Tendulkar: कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. ग्रीन (40 गेंद में नाबाद 64 रन ) और तिलक वर्मा (17 गेंद में 37 रन ) की आक्रामक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 192 रन बनाये. जवाब में सनराइजर्स 19 . 5 ओवर में 178 रन ही बना सके जो पांच मैचों में उनकी तीसरी हार थी.

रोहित ने की अर्जुन की तारीफ
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Arjun Tendulkar) ने मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ की और कहा कि, 'अर्जुन ने वही किया जो वह करना चाहता था. Life has come a full circle.. अर्जुन तीन साल से इस टीम का हिस्सा हैं. वह जानता है कि उसे क्या करना है, वह काफी आत्मविश्वासी भी है. वह अपनी योजनाओं में स्पष्ट है. वह नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवर में यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा है. उसकी काबिलियत कमाल की है. उसने आखिरी ओवर में सटीक यॉर्कर फेंकी, शानदार है यह..'

अर्जुन ने क्या कहा
IPL में अपना पहला विकेट लेने पर अर्जुन काफी खुश दिखे, कमेंटेटर से बात करते हुए अर्जुन ने कहा, ' जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा. मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि क्या योजना और अपनी रणनीति को सही तरीके अंजाम देना, यही मेरी योजना था.  हमारी योजना बल्लेबाज के पाले से बाहर गेंद करनी की थी.  मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं गेंदबाजी करके खुश हूं और टीम की योजना रही.'

Advertisement

सचिन ने अर्जुन को क्या सलाह दी थी
(Arjun Tendulkar on Sacchin Tendulkar) अपने पिता को लेकऱ भी अर्जुन ने  कहा, 'हम क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं और वह मुझसे हर मैच से किस तरह का प्रैक्टिस करना है, उनसे ऐसी बातें होती है. मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में अच्छी गेंदबाजी की, यदि गेंद स्विंग होता है तो यह एक बोनस है, यदि यह नहीं होता है तो भी कोई बात नहीं.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Terror Attack हमले का आरोपी Tahawwur Rana का भारत में होगा इंसाफ | News@8