'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती...' रोहित शर्मा के सामने आखिर कौन सी तस्वीर आ गई, जिसे देख शर्माने लगे, VIDEO

'Bholi si surat aankhon mein masti': मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वह रोमारियो शेफर्ड के साथ एमआई की कुछ पुरानी तस्वीरों को देखते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

'Bholi si surat aankhon mein masti': मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह अपने साथी कैरेबियन खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई. फ्रेंचाइजी ने इस खूबसूरत पल को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती... जब हिटमैन आज 20 वर्षीय रो से मिले.' 

दरअसल, फ्रेंचाइजी की ओर से साझा किए गए वीडियो में रोहित और शेफर्ड मुंबई इंडियंस की कुछ पुरानी तस्वीरों को देखते हुए नजर आ रहे हैं. यहां शर्मा की नजर अपनी एक पुरानी तस्वीर पर टिक जाती है. जिसमें में वह काफी यंग नजर आ रहे हैं. शेफर्ड ने जब उनसे पूछा कि उस दौरान आपकी उम्र कितनी रहेगी होगी. इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मैं तब एक छोटा लड़का था और दाढ़ी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. उस दौरान मेरी उम्र करीब 20 साल थी.

Advertisement

आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में गुरुवार (18 अप्रैल 2024) को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भी एमआई की टीम को रोहित शर्मा से एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी. 

Advertisement

इसकी वजह उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक बेहतरीन शतक जड़ा है. दरअसल, यह मैच 14 अप्रैल को सीएसके और एमआई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. 

Advertisement

सीएसके की तरफ से दिए गए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 'हिटमैन' शर्मा ने 63 गेंद में 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, उनके अलावा मुंबई के अन्य बल्लेबाज सीएसके के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. जिसकी वजह से टीम को 20 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'पिछले 10 सालों से कप्तान...', रोहित शर्मा ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई की धीमी शुरुआत का बताया कारण

Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन