IND vs WI: भारत की जीत के बाद रोहित को भाया यह खिलाड़ी, अब हार्दिक पंड्या के लिए बज गई 'खतरे की घंटी'

IND vs WI 2nd T20I: विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शुक्रवार को 8 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रोहित को पसंद आ रहा है इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस

IND vs WI 2nd T20I: विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शुक्रवार को 8 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी. कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये. इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया. पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिये 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (41 गेंदों पर 62, पांच चौके, तीन छक्के) और रोवमैन पावेल (36 गेंदों पर नाबाद 68, चार चौके, पांच छक्के) के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 178 रन ही बना पाया.

Ranji Trophy 2022: 'बिहारी' ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ही बना दिया World Record, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार को ईडन गार्डन्स पर ही खेला जाएगा.

Advertisement

रोहित को भाया यह खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या के लिए बजी खतरे की घंटी
मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश दिखाई दिए हैं. कप्तान रोहित ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि, उनसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर मेरे ऊपर से दवाब खत्म किया. उसकी यह पारी काफी अहम है. उसे इसकी जरूरत भी थी. वहीं, कप्तान ने पंत की भी तारीफ की. इसके अलावा रोहित ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को लेकर जो बातें की है वह यकीनन युवा खिलाड़ी को काफी आत्मविश्वास देगा. रोहित ने वेंकटेश अय़्यर को लेकर कहा कि,  'भारतीय टीम इस समय अय्यर जैसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है, जो मध्यक्रम को मजबूत करने के साथ-साथ हरफनमौला कौशल दिखाए, वह कुछ ओवरों के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं.'

Advertisement

रोहित ने आगे कहा कि, 'यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वह (वेंकटेश अय्यर) कैसे आगे बढ़ा है. ऐसी परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है. वह अपने कौशल का समर्थन करता है और यही हर कप्तान चाहता है. अंत में, वह एक ओवर भी फेंकना चाहता था, हमें अपनी टीम में ऐसे किरदारों की जरूरत है.'

Advertisement

IND vs WI 2nd T20I: एक खिलाड़ी ने जीता मैन ऑफ द मैच, तो दूसरे दिल, गदगद हुआ दिल्ली कैपिटल्स, किया पोस्ट

Advertisement

रोहित के इस बयान से क्या समझा जाए
रोहित ने वेंकटेश अय्यर की तारीफ कर हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. अब हार्दिक को टीम में वापसी के लिए दिन दुगनी रात चौगुनी मेहनत करनी पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान काफी परिपक्वता दिखाते हैं, यही कारण है कि हिट मैन वेंकटेश के मुरीद हो गए हैं. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: पूर्व PM Manmohan Singh का अंतिम संस्कार...मगर स्मारक पर अब भी तकरार