Rohit Sharma Record IPL Seven Thousand Runs MI vs GT: भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा जल्द ही आईपीएल इतिहास में 7000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बनने की दहलीज पर हैं. फिलहाल वह इस ऐतिहासिक आंकड़े से सिर्फ 79 रन दूर हैं, और आने वाले मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. आईपीएल में अब तक सिर्फ विराट कोहली ने 7000 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित अगर यह मुकाम हासिल करते हैं तो वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, जो उनके लंबे और शानदार आईपीएल करियर का एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा.
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए न सिर्फ बल्ले से कमाल किया है बल्कि कप्तान के तौर पर भी टीम को 5 बार खिताब दिलाया है. इस सीजन में हिटमैन ने पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं और फॉर्म के साथ-साथ क्लास भी दिखाया है.
अब सभी की निगाहें उनके अगले मैच पर टिकी होंगी, जहां वह यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ऐसा करने वाले वह विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज होंगे. हिटमैन ने पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं.