'दर्द है', पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा खेलेंगे यही नहीं? 'हिटमैन' ने खुद दिया जवाब

Rohit Sharma Injury Update: रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेंगे या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Injury Update: आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 140.54 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाने में कामयाब रहे. हालांकि, इसी स्कोर पर वह चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मजबूरी में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

फैंस 'हिटमैन' शर्मा के इस चोट से काफी परेशान हैं और जानने को बेहद उत्सुक हैं कि उनका चोट कैसा है. यही नहीं फैंस यह भी जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ शिरकत करेंगे या नहीं. अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब खुद रोहित शर्मा ने दिया है. 

मैच खत्म होने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्रेजेंटर के सवाल का जवाब देते हुए कहा मै ठीक हूं, बस थोड़ा दर्द महसूस कर रहा हूं. 

9 जून को होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 9 जून को होनी वाली है. लीग राउंड में अगर दोनों टीमों का प्रदर्शन बढ़िया रहा तो फैंस को इनके बीच सुपर 8 मुकाबले में भी टक्कर देखने को मिल सकती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: ऋषभ पंत के इस छक्के को क्या नाम दें? जो भी देखा दिल हार गया

Featured Video Of The Day
Ghaziabad Court Ruckus: गाजियाबाद में जज-वकीलों के बीच बढ़ा विवाद, 22 जिलों में सड़क जाम करेंगे वकील