Rohit Sharma: दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन टॉस के समय कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, जैसे ही रोहित ने सिक्का उछाला और सिक्का इंडिया के पक्ष में गिरा, लेकिन इसके बाद हिट मैन ने अपना फैसला सुनाने से पहले काफी समय लिया. जिसका वीडियो अब बीसीसीआई ने शेयर किया है.
दरअसल, हिट मैन ने ऐसा रिएक्ट किया कि उन्हें टॉस जीतने के बाद पहले क्या फैसला करना है, वह अच्छी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं. जिससे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी काफी देर कर रोहित को देखते रह गए. वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान भी रोहित के चेहरे को ताकते ही रहे. फिर हिट मैन ने अपना फैसला सुनाला और फील्डिंग करने को लेकर अपनी बात कही. बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. पहले वनडे में भारत को 12 रन से जीत मिली थी. सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
टीम इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़े-
ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi