Rohit Sharma: ''एक कप्तान के तौर पर मैं...'', हार का गुनहगार कौन? कैप्टन रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Rohit Sharma, India vs New Zealand, 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि एक कप्तान के तौर पर मैं विफल रहा और सीरीज के दौरान प्रदर्शन बिल्कुल ठीक नहीं रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma, India vs New Zealand, 3rd Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी 25 रन से मात देते हुए 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. पिछले 24 सालों में यह पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में शिरकत करते हुए घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. मैच के बाद कैप्टन रोहित शर्मा के चेहरे पर भी ये दर्द साफ झलक रहा था. उन्होंने हर्षा भोगले के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''टेस्ट मैच और सीरीज हारना पचाने वाली बात नहीं होती है. हम स्वीकार करते हैं कि हमने सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली. मैच के दौरान हमसे काफी गलतियां हुई. शुरूआती दोनों मुकाबलों में हम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सके. यहां हम रन को सफलतापूर्वक हासिल कर सकते थे, लेकिन एक टीम यूनिट के तौर पर कामयाब नहीं रहे.''

यही नहीं भारतीय कप्तान ने अपने खामियों का भी जवाब दिया. कहीं न कहीं रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन से नाखुश थे. उन्होंने कहा, ''जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरता हूं तो एक प्लान के तहत आता हूं, लेकिन इस सीरीज में हमें उसका रिजल्ट नहीं मिला. जिससे मैं काफी दुखी हूं. ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने हमें दिखाया कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. मगर इस सीरीज में हमारे सारे प्रयास विफल रहे. एक कप्तान के तौर पर और बल्ले से भी मेरा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. हम सभी का खेल सीरीज में सही नहीं था.''

न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में केवल 91 रन बना पाए रोहित 

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन का अंदाजा बस आप इसी बात से लगा सकते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने कुल 6 पारियों में बल्लेबाजी की. इस बीच केवल 1 अर्धशतक के बदौलत 91 रन बनाए पाए. इस दौरान वह शून्य पर भी आउट हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: वाह पंत वाह, ऋषभ ने बरसाए इतने छक्के कि बन गया रिकॉर्ड, WTC के टॉप 3 में 2 भारतीयों का राज

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या आपको पता World's First Website आज भी Online है | Gadgets 360 With Technical Guruji | Tech
Topics mentioned in this article