भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान बने दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने विराट कोहली (Virat kohli) के बारे में कहा कि टीम को हमेशा विराट जैसे खिलाड़ी का स्पोर्ट चाहिए. इसके साथ-साथ हमें उनकी लीडरशिप स्किल का भी फायदा मिलता रहेगा. कुछ ही दिन पहले उनको भारतीय टी20 टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में जीत के साथ शुरुआत भी कर दी है. अब उनको साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. विराट कोहली अब सिर्फ लाल गेंद के साथ भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
यह पढे़ं- रोहित के कप्तान बनाए जाने के एक दिन बाद BCCI ने विराट को कहा-थैंक्स
रोहित ने यू ट्यूब शो 'बैकस्टेज विद बोरिया' में बात करते हुए कहा कि मैदान पर एक कप्तान के रूप में सिर्फ 20 प्रतिशत देना होता है जबकि 80 प्रतिशत काम मैदान के बाहर होता है. उन्होंने कहा कि अपनी टीम के खिलाड़ियों को मैदान से पहले भी तैयार किया जाता है. विराट के बारे में खासतौर पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि 'विराट जैसे बल्लेबाज की टीम में हमेशा जरूरत होती है'. टी20 क्रिकेट की बात करते हुए कहा कि "सबसे छोटे फॉर्मेट में 50 की औसत से रन बनाना, सुनकर यकीन भी नहीं होता. विराट ने जो टीम के लिए किया है, उसका कोई जवाब नहीं है, लेकिन कई बार खराब स्थिति भी आती है और उससे उभरने में समय लगता है".
यह भी पढ़ें- विराट को कप्तानी से हटाए जाने पर सलमान बट का बड़ा बयान, बोले-'अब सुधर जाएगी बल्लेबाजी'
रोहित ने पांच बार मुंबई के लिए आईपीएल (IPL) का खिताब जीता है लेकिन उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर वे हमेशा पीछे रहते हैं बल्कि टीम के खिलाड़ियों को हमेशा आगे रखते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स की बात करते हुए रोहित ने कहा कि मैं खास तौर पर किसी चीज को प्वाइंट आउट नहीं करना चाहूंगा लेकिन मुझे लगता है कई बड़े मैचों के शुरुआत में ही हम पिछड़ गए थे. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप में मिली हार के संदर्भ में ये बात कही थी. उन्होंने कहा कि हम खराब से खराब स्थिति के लिए अपनी तैयारी करते हैं.
VIDEO: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी