Rohit Sharma DRS Call viral: WTC Final के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने पर हेड 106 और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद थे. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 251 रन की नाबाद साझेदारी से आस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की. भले ही भारतीय टीम इस समय टेस्ट मैच में बैकफुट पर है लेकिन उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है. दरअसल, दूसरे दिन यदि भारतीय गेंदबाजों ने पहले घंटे के खेल में 2 से 3 विकेट लेन में सफल रहे तो भारतीय टीम मैच में वापसी कर लेगी.
दूसरी ओर कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma viral Act) ने टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा किया जिसको देखकर भारतीय फैन्स खुशी से झूम उठे. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर के दौरान शार्दुल ने मार्नश लाबुशेन के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया, ऐसे में रोहित शर्मा ने DRS लेने का फैसला किया. लेकिन जिस अंदाज में रोहित ने DRS लेने का इशारा अंपायर को किया, उसने महफिल लूट ली.
अमूमन कप्तान अंपायर की ओर देखकर हाथों से DRS लेने का फैसला करते हैं लेकिन WTF फाइनल में कप्तान रोहित ने DRS लेने का नया तरीका निकाला औऱ हाथ पीछे करके DRS का इशारा किया. यह देखकर अंपायर के चेहरे पर मुस्कान आ गई तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अपने कप्तान के नए अंदाज को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, कमेंटेटर भी रोहित के इस अंदाज को देखकर हंसे बिना नहीं रह सके थे. आईसीसी (ICC) ने यह वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'रिव्यू कैसे पूछें जाते हैं..' फैन्स भी रोहित के इस अंदाज को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि पहले दिन भारतीय गेंदबाज लंत ब्रेक के बाद विकेट के लिए तरस गए. जिसके कारण गेंदबाजों का हाल बुरा था. गेंदबाज थकान में नजर आ रहे थे. अब दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल करना होगा और जल्द से जल्द विकेट लेकर मैच में वापसी करनी होगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video