'स्वाभाविक शैली नहीं...', चैंपियंस ट्रॉफी में इतने आक्रामक क्यों थे रोहित शर्मा? जीत के बाद राज से उठाया पर्दा

Rohit Sharma Statement After Victory In Final Match Sgainst New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपनी आक्रामक भरी शॉट पर भी बयान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Statement After Victory In Final Match Sgainst New Zealand: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया है. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में मिली सफलता से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपनी दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे टूर्नामेंट में हमने शानदार क्रिकेट खेली और जब नतीजा हमारे पक्ष में आता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है.'

भारतीय कप्तान का बल्ला फाइनल मुकाबले को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं चला. मगर मैदान में बल्लेबाजी के दौरान वह काफी आक्रामक नजर आए. मैच के बाद अपनी आक्रामक खेल के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'यह मेरी स्वाभाविक शैली नहीं है, लेकिन मैं इसे अपनाना चाहता था. जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो टीम और मैनेजमेंट का समर्थन होना जरूरी होता है. मैंने पहले राहुल भाई से बात की थी और अब गौती भाई से भी. यह कुछ ऐसा था, जिसे मैं सच में करना चाहता था. इतने सालों तक मैंने अलग अंदाज में खेला, लेकिन अब इस नए तरीके से हमें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं.'

'हिटमैन' शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमें पिच की प्रकृति को समझना होता है और मैं पहले से स्पष्ट था कि शुरुआती 5-6 ओवरों में किस तरह खेलना है. पहले भी मैं इसी अंदाज में आउट हुआ हूं, लेकिन सही तरीके से इसे अंजाम देना मायने रखता है. हमारे पास बल्लेबाजी में गहराई है, जिससे मुझे खुलकर खेलने की आजादी मिलती है. जब जडेजा नंबर आठ पर होता है, तो आत्मविश्वास और बढ़ जाता है कि ऊपर के बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं. जब तक मेरे दिमाग में चीजें स्पष्ट हैं, तब तक सब अच्छा है.' (अरिंदम के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 'आज रात बड़ी पार्टी होगी', विराट से लेकर शुभमन तक, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जानें सभी खिलाड़ियों ने क्या कहा

Featured Video Of The Day
Iran ने दी Donald Trump को मारने की सीधी धमकी, कहा- इस बार Bullet Miss नहीं होगी
Topics mentioned in this article