'आखिरी गेंद फेंके जाने तक...', सेमीफाइनल में जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा का बड़ा बयान, फाइनल का बताया प्लान

Rohit Sharma Statement After Semi Final Win Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी फाइनल में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Statement After Semi Final Win Against Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार (चार 2025) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देख कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'जब तक मैच का आखिरी गेंद फेंका नहीं जाता तबतक कुछ भी निश्चित नहीं होता है. पारी के बीच में हमें महसूस हुआ कि यह स्कोर ठीक-ठाक है. पिच का स्वभाव आपको आजादी के साथ शॉट खेलने की अनुमति नहीं देता है. इसके बावजूद हमने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. लक्ष्य का पीछा करते दौरान हम शांत और संयमित रहे.'

पिच के स्वभाव के बारे में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'पिच पहले से बेहतर लग रही थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तुलना में आज पिच अच्छी नजर आ रही थी. हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. मेरा हमेशा से ही टीम में छह गेंदबाजी विकल्प और बल्लेबाजी में गहराई रखने की योजना रही है.'

लक्ष्य का पीछा करते हुए आज एक बार फिर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. रोहित शर्मा ने उनकी सराहना करते हुए कहा, 'वह कई सालों से ऐसा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. अपनी बल्लेबाजी के दौरान हम शांत थे. आखिर के पलों में हार्दिक के शॉट्स काफी महत्वपूर्ण थे. जब आप फाइनल की रेस में होते हैं तो आपकी इच्छा होती है कि आपके सभी खिलाड़ी लय में हों.'

Advertisement

अपने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है. जिससे काफी आत्मविश्वास मिलता है. हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे. दोनों टीमें अच्छी थीं. इसलिए उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. यह टूर्नामेंट बहुत दबाव वाला था. ऐसे में थोड़ा ब्रेक लेना और आराम करना, फिर फाइनल पर फोकस करना अच्छा होगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली का कोहराम, सेमीफाइनल में बना डाले 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?
Topics mentioned in this article