रोहित ने रिंकू को किया था कॉल, बताया क्यों नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट

Rohit Sharma had called Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. सबको उम्मीद थी कि लगातार बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को जरुर भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन भारतीय स्क्वाड सामने आया तो हर कोई हैरान था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma had called Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. सबको उम्मीद थी कि लगातार बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को जरुर भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन जब भारतीय स्क्वाड सामने आया तो हर कोई हैरान था. युवा बल्लेबाज को 15 सदस्यीय मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय बेड़े के साथ जोड़ा गया है. 

चयनकर्ताओं के इस बड़े फैसले के बाद देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दो हिस्सों में बट गए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रिंकू सिंह को मुख्य टीम में शामिल किया जाना चाहिए थे. वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी चयनकर्ताओं के इस फैसले से सहमत नजर आ रहे हैं.

क्रिकेट की गलियारों में चल रही उठापटक के बीच आज (2 मई) मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा खास प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. उससे पहले जिओ सिनेमा पर बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया है कि रिंकू सिंह का चयन नहीं होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कॉल किया था. इस दौरान उन्होंने कारण बताया कि उन्हें क्यों आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस बीच उन्होंने युवा बल्लेबाज को ढाढ़स भी बंधाया और भविष्य में तैयार रहने की सांत्वना दी.

रैना ने कहा मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह को कॉल किया और टीम में नहीं शामिल किए जाने के पीछे का कारण बताया. ऐसा होना चाहिए. अगर किसी खिलाड़ी को आप टीम में नहीं शामिल करते हैं तो उसके पीछे का कारण बताना जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हर्षल पटेल की इस हरकत से भड़क गए फैंस, कहा- चहल भाई का पोज नहीं चुराने का

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Dhaka University परिसर में जुटे हज़ारों लोग, क्या मांगे रखीं सरकार के सामने?