IND vs BAN: WTC के इतिहास में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर बने विश्व क्रिकेट के दिग्गज कप्तान

Rohit Sharma Break Virat Kohli WTC Captaincy Record: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक 18 मुकाबले में से 12 मुकाबले जीते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
R

Rohit Sharma Break Virat Kohli WTC Captaincy Record: भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक बांग्लादेश टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटकर सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए 95 रन की दरकार थी जिसको भारत ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका (Team India in WTC Points Table) में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं. ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma Win Percentage Record in WTC) की कप्तानी में अब तक 18 मुकाबले में से 12 मुकाबले जीते हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कम मैच में कप्तानी कर सबसे ज्यादा 66.66 के जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने WTC इतिहास में विराट कोहली (Rohit Break Virat Kohli WTC Captaincy Test Win Percentage) के बतौर कप्तान 63.63 के जीत प्रतिशत के रिकॉर्ड को तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम कर लिया है.

कप्तान रोहित WTC के इतिहास में जीत प्रतिशत के मामले में पहले पायदान पर हैं और इसी के साथ विश्व क्रिकेट के मौजूदा कप्तानों में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी रोहित के इस नए रिकॉर्ड के करीब हैं 

Advertisement

WTC इतिहास में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक जीत प्रतिशत (कम से कम 10 टेस्ट में कप्तानी)

66.66 - रोहित शर्मा (18 टेस्ट में 12 जीत)

63.63 - विराट कोहली (22 टेस्ट में 14 जीत)

62.50 - बेन स्टोक्स (24 टेस्ट में 15 जीत)

60.71 - पैट कमिंस (28 टेस्ट में 17 जीत)

57.14 - टिम पेन (14 टेस्ट में 8 जीत)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: गाजा पर इजरायली हमले में रात को 90 लोगों की मौत