'काबिलियत की अनदेखी नहीं की जा सकती,' KL Rahul के बुरे फॉर्म के बाद भी टीम में चुने जाने पर बोले रोहित शर्मा

Rohit Sharma on KL Rahul: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को स्वीकार किया कि उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है और इस बल्लेबाज को धीमी उछाल लेती पिचों पर रन बनाने का खुद का तरीका ढूंढना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Rohit Sharma on KL Rahul कप्तान ने केएल राहुल पर कही बड़ी बात

Rohit Sharma on KL Rahul: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को स्वीकार किया कि उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है और इस बल्लेबाज को धीमी उछाल लेती पिचों पर रन बनाने का खुद का तरीका ढूंढना होगा. युवा शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे राहुल पर दबाव बढ़ता जा रहा है जिनका औसत 47 टेस्ट के बाद 35 से कम का है जो किसी भी मानदंड से काफी लचर है. राहुल ने पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाये हैं, रोहित ने कहा, ‘जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको रन जुटाने के लिये अपना तरीका ढूंढने की जरूरत होती है.'हर बल्लेबाज के स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाने के तरीके अलग होते हैं.

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब रोहित से राहुल के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस टीम में अलग अलग खिलाड़ी हैं और उनके रन जुटाने के अलग अलग तरीके हैं. हम नहीं देखना चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी कैसे रन बना रहा है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एकजुट होकर रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिये बड़ी सीरीज है इसलिये केएल राहुल पर मेरी राय यही है.'

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उनके सलामी बल्लेबाज के स्थान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था. लेकिन कप्तान ने स्वीकार किया कि राहुल की मौजूदा फॉर्म के बारे में कुछ बातें हो रही हैं.

Advertisement

पर कप्तान ने कहा कि राहुल की काबिलियत की अनदेखी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही है. लेकिन बतौर टीम प्रबंधन, हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं, अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं.''

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025 | Parvesh Verma के घर पर रेड हो, उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए : Kejriwal