हमारी प्राइवेट बातें भी रेकॉर्ड की जा रही हैं...आखिर इतना क्यों भड़क गए रोहित शर्मा?

Rohit Sharma on breach of privacy, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसने बवाल मचा दिया है. रोहित ने निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Star Sports Controversy In IPL 2024

Rohit Sharma Star Sports Controversy : रोहित के ट्वीट से मचा बवाल: अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भड़क गए. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर बिना लाग लपेट के ब्रॉडकास्टर को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "क्रिकेटरों के जीवन में इतना दखल होने लग गया है कि कैमरे अब ट्रेनिंग सेशन या मैच के दौरान अपने दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ निजी बातचीत या फिर हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड करने लगे हैं. स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत रिकॉर्ड नहीं करने के लिए कहने के बावजूद उन्होंने इसे रिकॉर्ड किया और ऑन एयर भी किया था. यह गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेंट और व्यूज और एंगेजमेंट पर ध्यान देने के चक्कर में एक दिन फैंस, क्रिकेटर्स और क्रिकेट का भरोसा टूट जाएगा. थोड़ी समझदारी से काम करें. अपनी समझ का दायरा बढ़ाएं. " 

इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. सिर्फ़ X पर रोहित शर्मा के इस ट्वीट को अबतक 63 लाख लोगों ने देखा है. 22 हज़ार से ज्यदा लोगों ने रिपोस्ट किया है. 1.65 लाख लोगों ने लाइक किया है. ब्रॉडकास्टर की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है. लेकिन राजेश चौहान जैसे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सकते में हैं. वो कहते हैं कि वक्त आ गया है कि ब्रॉडकास्टर और मालिकों के लिए भी एक कोड ऑफ़ कंडक्ट हो. 

Advertisement

Photo Credit: BCCI

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को..: रोहित

बड़ी बात ये भी है कि ये सब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मना करने के बावजूद हुआ. रिक्वेक्ट करने के बाद भी हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के असिसटेंट कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बात भी रखी है. कुछ दिनों पहले रोहित ने ब्रॉडकास्टर के कैमरामैन से धवल कुलकर्णी के साथ बातचीत रिकॉर्ड करते वक्त ऑडियो हटाने को लेकर भी गुजारिश की थी. कहा था, "भाई ऑडियो बंद कर दो.. एक ऑडियो ने मेरी वॉट लगा दी है.."

Advertisement

कई बार हुआ राष्ट्रीय हीरो का अपमान

दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड के सबसे अमीर क्रिकेट लीग में एक नहीं कई बार हमारे राष्ट्रीय हीरो की धज्जियां उड़ी हैं. ये चिंताजनक है. केएल राहुल और लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका के मैदान पर ही डांट-डपट की तस्वीरों को लेकर बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ कि गावस्कर-विराट-ब्रॉडकास्टर विवाद सामने आ गए. 

Advertisement

ब्रॉडकास्टर पर उठ रहे सवाल

आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के तौर पर जाना जाता है, इस लीग में पैसों की बरसात होती है. ब्रॉडकास्टर के लिए यह लीग पैसे कमाने का अहम जरिया होती है. लेकिन कंटेट वायरल करने की  भूख ब्रॉडकास्टर को ऐसे रास्ते में ले जा रहे हैं जिससे खिलाड़ियों की निजता का हनन हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण रोहित शर्मा हैं. दरअसल,  रोहित (Rohit Sharma) ने ब्रॉडकास्टर पर सवाल खड़े किए थे. दरअसल, आईपीएल के दौरान उनका दो वीडियो वायरल हुआ था, एक वीडियो में रोहित केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर से बात कर रहे थे. उस बातचीत का पूरा वीडियो ब्रॉडकास्टर ने दिखा दिया था. वहीं, दूसरी ओर एक और वीडियो सामने आया था जिसमें रोहित ब्रॉडकास्टर से माइक बंद करनी की अपील कर रहे थे. इन सब घटनाओं के बाद रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सीधे ब्रॉडकास्टर पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसी पर रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. 

Advertisement

प्राइवेसी को लेकर ख़तरा महसूस कर रहे खिलाड़ी 

रोहित के इस पोस्ट ने एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है. क्या क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्राइवेसी को आम करना सही बात है. वो हमारे राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उनके साथ ऐसा बर्ताव करना कहां तक उचित है. यहीं रोहित से पहले सुनील गावस्कर ने भी ब्रॉडकास्टर को आड़े हाथों लिया था. दरअसल, गावस्कर ने कोहली के उस इंटरव्यू पर निशाना साधा था जिसे ब्रॉडकास्टर लगातार अपने चैनल पर दिखा रहे थे. गावस्कर ने इस मुद्दे पर कहा था "मैच के बाद वह स्पेशल इंटरव्यू टीवी पर बार-बार दिखाया जा रहा था. शायद आधा दर्जन बार दिखाया जा चुका है. मुझे उम्मीद कि ब्रॉडकास्टर इस बात को समझेंगे कि जब यह टीवी पर दिखाया जा रहा है तो आलोचक कहां हैं? आलोचक तो कमेंटेटर्स ही हैं. आपके ही कमेंटेटर्स से ही सवाल पूछे जा रहे हैं."

Photo Credit: BCCI

गावस्कर भी भड़के

गावस्कर ने इस बयान ने भी ब्रॉडकास्टर के अप्रोच पर सवाल खड़ा कर दिया था. इसके अलावा वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच का बातचीत करने का भी वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि गोयनका , लखनऊ टीम के कप्तान पर भड़क रहे हैं. इससे बाद गोयनका को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी. बाद में संजीव गोयनका ने केएल राहुल को अपने घर डिनर पर भी बुलाया था. 

विदेशों में है सख्त कानून 

लेकिन सवाल यही उठता है कि क्या राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव कहां तक ठीक है. क्या ब्रॉडकास्टर को खिलाड़ियों को निजी बातों का ख्याल नहीं रखना चाहिए. फिर टीम के मालिक ही क्यों न हो, भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव किसी को भी बर्दाश्त नहीं होना चाहिए.  वहीं, बात करें विदेशों में तो वहां निजता के हनन के लिए सख्त कानून है. वहां निजता के हनन की बात सामने आने पर प्रेस और  मैगजीन पर भी पाबंदी लगा दी जाती है. यही कारण है कि विदेशों में ब्रॉडकास्टर काफी संतुलित तौर पर काम करते हैं. क्या भारत में ब्रॉडकास्टर पर भी ऐसी ही बात लागू होनी चाहिए. 

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर राजेश चौहान- कोड ऑफ़ कंडक्ट ज़रूरी

भारत के पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने NDTV से बात करते हुए ब्रॉडकास्टर  पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजेश चौहान ने इस मुद्दे पर सीधे तौर पर कहा कि, "कोड ऑफ कंडक्ट लाए जाने की जरूरत है जिससे इन बातों पर लगाम कसी जाए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, किसी  भी स्तर पर निजता का हनन नहीं होना चाहिए. कई बार कमेंटेटर भी कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसी बातें कर डालते हैं, उसपर भी लगाम लगाई जानी चाहिए. खिलाड़ियों के निजता  को लेकर एक लक्ष्मण रेखा बनाए जाने की जरूरत है , जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Age Fraud Case में बैडमिंटन खिलाड़ी Lakshya Sen को झटका, High Court ने दिए जांच के आदेश