Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने चौकाते हुए विराट-बुमराह को नहीं बल्कि इन्हें दिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का श्रेय

Rohit Sharma on T20 WC 2024 Win: रोहित शर्मा ने बताया की टी20 चैंपियन बनने में किसकी भूमिका सबसे अहम थी जिसकी बदौलत टीम के ट्रॉफी जीतने का सपना साकार हुआ

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma on T20 WC 2024 Champion

Rohit Sharma Statement in CEAT Award: साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टी20 चैंपियन बनी थी उसके बाद साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बनी, कप्तान के तौर पर हर खिलाड़ी का सपना होता है की वो अपनी टीम को चैंपियन बनाये और रोहित शर्मा ने अपना ये सपना पूरा किया, बतौर कप्तान रोहित अपनी रणनीति और कठोर फैसले के लिए जानें जाते हैं लेकिन इसके साथ ही एक खूबी रोहित शर्मा के अंदर और है जो टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है.

स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Rahul Dravid, Ajit Agarkar and jay shah) ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने परिणामों की चिंता किए बिना खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के उनके प्रयास में उनका पूरा साथ दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी अगुआई में भारत ने टी20 विश्व कप जीता. रोहित की अगुआई में भारत ने जून में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीता. भारत का 2007 के बाद यह दूसरा टी20 विश्व खिताब था और रोहित ने बारबाडोस में उस जीत के साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर का अंत भी कर दिया.

रोहित शर्मा ने बताया कैसे सच हुआ सपना 

रोहित ने यहां एक ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स' में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसी की जरूरत थी. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं.''

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘‘मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया.'' रोहित ने कहा कि विश्व कप जीतने कुछ ऐसा था जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘(यह) एक ऐसा अहसास था जो हर दिन नहीं आ सकता. जब हमने विश्व कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने काफी अच्छी तरह किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद.''

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जितना यह हमारे लिए मायने रखता था, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता था. इसे वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर बहुत अच्छा लगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘(यह) एक शानदार अहसास है जिसे कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा अहसास है जिसे व्यक्त किया जा सकता है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025