Rohit Sharma Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. आकाश दीप को राहुल द्रविड़ द्वारा टेस्ट कैप सौंपी गई. आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह (Akash Deep Test Debut) की जगह चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला हैं वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी हैं.
टॉस हारने पर रोहित शर्मा ने कहा
हम भी पहले बल्लेबाजी करते. यह थोड़ा सूखा लग रहा है और इसमें कुछ दरारें भी हैं, लेकिन यहां की पिच का मिजाज़ यही है. पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे रहे और हमें इसी तरह खेलना होगा.' टीम में कई युवाओं पर गर्व है, उन्होंने जिम्मेदारी ली है और चुनौती का डटकर सामना किया है. उन्हें अपने कौशल पर भरोसा है, आगे बढ़ना अच्छी बात है. आकाश दीप के पदार्पण के साथ टीम में एक बदलाव है.