IND vs AUS, Rohit Sharma: "कोई बहाना नहीं चलेगा...", दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित, बयान ने मचाई खलबली

Rohit Sharma react on India Defeat in 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की. भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma reaction viral on India Defeat in 2nd Test vs Australia

Rohit Sharma on India Defeat in 2nd Test: भारत को दूसरे टेस्ट (IND vs AUS, 2nd Test)  में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक की बराबरी कर ली है. भारत को दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद  कप्तान रोहित शर्मा निराश हो गए हैं. हार के बाद रोहित ने कहा कि "एक समय हम टेस्ट में वापसी कर सकते थे लेकिन हमने मैदान पर कुछ गलितयां की जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है. हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की और कैच भी गंवाए. मुझे लगता है कि हार का यही सबसे बड़ा काऱण था". 

रोहित ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "हमारे लिए यह निराशाजनक रहा, हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. हम मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे.  पर्थ में हमने जो किया वह खास था.. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हम इसके बाद अब गाबा टेस्ट के लिए काफी उत्साहित हैं.  वहां की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं.. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं."

रोहित ने आगे कहा, "यह सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है, हमने सिर्फ एक टेस्ट मैच गंवाया है और सीरीज अभी बराबर है.. और इस टेस्ट मैच में बहुत कुछ होने वाला है."

Advertisement

हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की- रोहित शर्मा

रोहित ने बल्लेबाजों को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, "पिच बल्लेबाजों के लिए सही था हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते, हमने बतौर बल्लेबाज अच्छा नहीं खेला है. यह यकीनन निराशाजनक है हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं किया है औऱ यह हम जानते हैं".  कप्तान रोहित ने ये भी कहा कि, बल्लेबाज पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी आपके साथ ऐसा होता है. हम प्रैक्टिस में जम कर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. हम अपने तरफ से मेहनत कर रहे हैं. लेकिन ऐसा हो रहा है और हम आगे इसे सुधारने की भरपूर कोशिश करेंगे. 

Advertisement

सिराज औऱ ट्रेविस हेड को लेकर बोले रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज और हेड के बीच हुई कहासुनी को लेकर रिएक्ट किया. रोहित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. दोनों टीम जीतने के लिए खेल रही थी. ऐसी बातें होते रहती है. हम ट्रेविस को आउट करना चाहते थे और ट्रेविस भी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर खेल रहा था. जब ट्रेविस आउट हुआ तो उसने जश्न मनाया, हां दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई लेकिन मैं स्लिप में था तो मुझे उसके बारे में ज्यादा पता नहीं कि दोनों के बीच क्या बात हुई थी. वो प्राइवेट बातें हैं"

Advertisement

मोहम्मद शमी को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने शमी को लेकर बात की और कहा, "हम उनको देख रहे हैं. हम सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. शमी अहम गेंदबाज हैं. हम चाहते हैं कि वो 100 फीसदी फिट हो, तभी टीम में आए. हम उनके ऊपर दबाव नहीं डाल रहे हैं. NCA के लोग हैं जो शमी को देख रहे हैं. उनकी फिटनेस की जांच हो रही है. उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा से खुले हुए हैं. 

Advertisement

हर्षित राणा के परफॉर्मेंस को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को लेकर भी बात की और कहा, "हर्षित राणा ने कुछ गलत नहीं किया. उसने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी और विकेट भी लिए थे. अभ्यास मैच में भी वह शानदार फॉर्म में थे. कभी-कभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो जाता है. उसने कुछ भी गलत नहीं किया था जो हम उन्हें इस मैच में नहीं मौका देते हैं. एक मैच को देखकर किसी को हम जच नहीं कर सकते हैं.  किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं होता है. उसे मौका मिलने चाहिए. हर एक खिलाड़ी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. रोहित ने कहा कि, हर्षित के पास दिल भी है और जिगरा भी है. वह एक अच्छा गेंदबाज है. 

पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया.

Featured Video Of The Day
JP Nadda On Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के बयान से BJP का किनारा | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article