भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हाई वोल्टेज मुकाबले के समय भारत के कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. जिसका वीडियो सामने आया है. हर एक भारतीय के लिए वाकई ये एक ऐसा पल होता है जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते है और इस पल को जीना एक गर्व का विषय होता है.
भारत का हर एक खिलाड़ी इस बात का ज़िक्र पहले ही कर चुका है कि वो पल जब देश का राष्ट्रगान बज रहा होता है तो वो पल दुनिया का सबले कीमती पल होता है.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शुरु से ही पकड़ मज़बूत बना ली है. दोनों ओपनर्स बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम काफी दबाव में नज़र आ रही है. अर्शदीप सिंह ने भारत को दोनों ही शुरुआती विकेट दिलवाए हैं. पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. उस मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें कुछ समय पहले एशिया कप में आमने -सामने हुई थीं. जहां पर दोनों ही टीमों के बीच दो मुकाबले खेल गए थे, जिसमें एक में भारत को जीत मिली थी और एक में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी.
India Vs Pakistan: भारतीय टीम ऐतिहासिक 'WORLD RECORD' बनाने के करीब, ऐसा करते ही होगा कमाल
IND vs PAK: रोहित शर्मा बना सकते हैं महारिकॉर्ड, ऐसा करने में सफल रहे तो रचेंगे इतिहास