IND vs AUS: 'हैप्पी रिटायरमेंट', रोहित-विराट एक साथ करेंगे संन्यास का ऐलान? फैंस की मांग से क्रिकेट के गलियारों में तेज हुई हलचल

Rohit Sharma Retirement IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कद के हिसाब से रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma and Virat Kohli vs AUS IND vs AUS 4th Test

Rohit Sharma Retirement IND vs AUS 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं, वहीं विराट कोहली के बल्ले से पर्थ में एकमात्र शतक आया है और उसके बाद 36 रन उनका सर्वक्षेष्ठ रहा है जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग शुरू कर दी है. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से मौजूद नहीं रहे थे, जिसके बाद वो एडिलेड टेस्ट में टीम के साथ जुड़कर कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी.

सोशल मीडिया पर उठी ये बड़ी मांग

रोहित शर्मा और विराट के इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग उठाई है. एक्स पर कई ट्रेंड्स देखने को मिले, जिनमें #RetireRohit #KohliRetirement और #HappyRetirement प्रमुख हैं. फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा जैसे आक्रामक खिलाड़ी को अब वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

क्या रोहित-विराट करेंगे संन्यास का ऐलान?

रोहित शर्मा या विराट ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, भारतीय टीम के अगले कुछ महीने टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त कार्यक्रम के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और विराट इस चुनौती को कैसे लेते हैं. रोहित शर्मा और विराट ने साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और एक बार फिर ये जोड़ी उस लम्हें को दोहराएगी ये बड़ा सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित का प्रदर्शन

रोहित के बल्ले से अब तक इस सीरीज में रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाये. रोहित ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 10 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई, इन दोनों ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी की थी और फ्लॉप साबित हुए इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित का स्ट्राइक रेट भी धीमा रहा है, जिससे टीम पर दबाव बना है. रोहित शर्मा ने पिछले 14 पारियों में 11 की औसत से मात्र 155 रन बनाये हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट का प्रदर्शन

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक इस सीरीज में पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक जड़कर वापसी की उम्मीद जगाई, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाये. विराट ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 3 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई और टेस्ट ड्रा रहा, इन सभी मुकाबले में विराट ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की और फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 36 रनों की पारी खेली और उसको बड़ी पारी मे तबदील नहीं कर पाए. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आये विराट लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने.

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results में क्यों पिछड़ रही AAP? वरिष्ठ पत्रकार ने बताई वजह | Delhi Elections 2025