सचिन-सौरव के जानें का गम रोहित और धवन ने किया था कम, वनडे फॉर्मेट के थे जय और वीरू, रिकॉर्ड तो देखिए

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan as Opening Pair in ODI: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने देश के लिए वनडे क्रिकेट की कुल 117 पारियों में पारी का आगाज किया. इस बीच वह 45.15 की औसत से 5193 रन बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan as Opening Pair in ODI: एक समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के सलामी जोड़ी की तूती बोला करती थी. कोई नहीं चाहता था कि ये जोड़ी कभी अलग हो, लेकिन हर किसी को यह बात भली भांति पता है कि कोई भी चीज स्थाई नहीं होती है. देश के लिए वनडे फॉर्मेट में एक साथ 136 पारियों में पारी की शुरुआत करने के बाद आखिरकार सचिन और सौरव अलग हो गए. इसके साथ ही भारतीय टीम को वैसी ही जोड़ी की तलाश एक बार फिर शुरू हो गई. यह तलाश करीब 6 सालों बाद पूरी हुई. 

सचिन और सौरव के बीच वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर कुछ ऐसी रही साझेदारी 

136 - इनिंग्स
6609 - रन 
49.32 - औसत 
21 - शतक 
23 - अर्धशतक 

भारत की वनडे फॉर्मेट में नई जोड़ी रोहित और शिखर की थी. इन दोनों दिग्गजों ने देश के लिए वनडे में 2013 से 2022 के बीच 115 मुकाबलों में पारी का आगाज किया. इस बीच 45.55 की औसत से 5148 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने 18 बार शतकीय साझेदारी और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी भी. इनके बीच सबसे बड़ी साझेदारी 210 रनों की रही. 

रोहित और शिखर के बीच वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर साझेदारी 

117 - इनिंग्स
5193 - रन 
45.15 - औसत 
18 - शतक 
15 - अर्धशतक 

रोहित और शिखर धवन का क्रिकेट करियर 

रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ खेलने में कामयाब हुए थे. उसके बाद से वह ब्लू टीम के लिए अबतक कुल 265 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 257 पारियों में 49.16 की औसत से 10866 रन निकले हैं. वनडे में उनके नाम 31 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

वहीं बात करें धवन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर 2010 को दस्तक दी. उसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए 167 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 रन निकले. वनडे में 'गब्बर' के नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शिखर धवन को कैसे भूलेगी दुनिया? जब-जब इन 5 धांसू रिकॉर्ड की होगी बात, तब-तब 'गब्बर' को दुनिया करेगी याद

Advertisement
Featured Video Of The Day
हिज्बुल्लाह सदस्यों के पेजर्स में विस्फोट से 8 की मौत, 2750 जख्मी