रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर आकाश चोपड़ा और अनिल कुंबले के बयान से मची सनसनी

Aakash Chopra And Anil Kumble Statement On Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर आकाश चोपड़ा और अनिल कुंबले ने अपना बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Aakash Chopra And Anil Kumble Statement On Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरकार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट प्रारूप को भी अलविदा कह दिया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है. लोग लगातार उनको लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी उनके रिटायरमेंट पर अपना विचार साझा किया है. बीते कल (सार मई) केकेआर बनाम सीएसके मुकाबले में कमेंट्री के दौरान आकाश और कुंबले ने उनको शुभकामनाएं देते हुए दिलचस्प बात कही. 

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'रोहित शर्मा... टेस्ट करियर 67 मुकाबले 4301 रन और 40 का औसत. इसी मैदान से उनके टेस्ट करियर का आगाज हुआ था. डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन... 2013 की वो बात थी. इसके बाद वानखेड़े जाते हैं और एक और शतक लगाते हैं. फिर अंदर बाहर का सिलसिला शुरू होता है और फिर 2018 में बतौर ओपनर वापसी होती है. उन्होंने जब बतौर ओपनर खेलना शुरू किया तो वापस मुड़ के नहीं देखा. यहां इंग्लैंड का दौरा जरुर याद आता है. जहां 1000 के करीब गेंदे खेली थी.'

वहीं रोहित के रिटायरमेंट पर अनिल कुंबले ने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा बहुत अच्छे टेस्ट प्लेयर रहे. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं होता है. टीम के कप्तान थे वह.'  इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई होम टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया. उनका मानना है कि यहां लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया होगा.

यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: CSK के इतिहास में अमर हो गए रवींद्र जडेजा, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: Muzaffarpur में गैस एजेंसी लूटपाट, संचालक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
Topics mentioned in this article