रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी, पंत, बटलर, साल्ट नहीं ये 5 बल्लेबाज बनेंगे IPL 2025 के सबसे महंगे बैटर

Robin Uthappa IPL 2025 Mega Auction Prediction: रॉबिन उथप्पा ने उन पांच खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बल्लेबाज बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Robin Uthappa

Robin Uthappa IPL 2025 Mega Auction Prediction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए नीलामी में अब गिनती के तीन दिन शेष रह गए हैं. उससे पहले देश और दुनिया के कई क्रिकेटर आगामी नीलामी के लिए अपना विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी उन पांच खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल 2024 की नीलामी में सबसे महंगे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में ऋषभ पंत, जोस बटलर, फिल साल्ट जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का नाम शामिल नहीं है, बल्कि उन्होंने श्रेयस अय्यर,नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, डेविड वॉर्नर और फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया है. 

स्टार स्पोर्ट्स पर हुई चर्चा के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा, ''मेरे हिसाब से आगामी नीलामी में श्रेयस अय्यर के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी मेहनत करने वाली है. वह (फ्रेंचाइजी) उसे 15 से 20 करोड़ रुपये में खरीद सकते हैं. फाफ डु प्लेसिस को थोड़ी नगद राशि में खरीदा जा सकता है. मेरे हिस्साब से वह 10 करोड़ की ऊपर की धनराशि में बिकेगा.''

इसके अलावा उन्होंने देश के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें आठ-आठ करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. पिछले साल इन दोनों ही खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीम की तरफ से शिरकत करते हुए प्रदर्शन सराहनीय रहा था.

पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, ''मैं वास्तव में नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा को पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाज हैं और किसी भी टीम की सफलता में बड़े कारण बन सकते हैं. इसी वजह से मुझे लगता है कि वह आगामी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. मेरे हिसाब से वह आठ-आठ करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदे जाएंगे.''

यह भी पढ़ें- बेथ मूनी का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, यह कारनामा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार का महामुकाबला, प्रचंड प्रचार रैलियों का बुधवार | Bihar Politics
Topics mentioned in this article