रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, पुलिस को मिला है सख्त करवाई करने का निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Robin Uthappa Arrest Warrant Issued: रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. 39 वर्षीय बल्लेबाज के ऊपर प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Robin Uthappa

Robin Uthappa Arrest Warrant Issued: क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. 39 वर्षीय बल्लेबाज के ऊपर प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप लगा है. यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. रेड्डी की तरफ से जारी किए गए वारंट के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे उथप्पा

रॉबिन उथप्पा जो कि एक 'सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी का प्रबंधन कर रहे थे, उनके ऊपर आरोप लगा है, उन्होंने अपने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ तो काटा, लेकिन उस राशि को उन्होंने अपने कर्मचारियों के खाते में नहीं जमा किया. जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. भारतीय क्रिकेटर के ऊपर कुल 23 लाख रूपये के गबन का आरोप लगा है.

वारंट जारी होने के बावजूद अब तक नहीं हो पाई है गिरफ्तारी 

पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने बीते चार दिसंबर को एक लेटर पुलकेशिनगर पुलिस को लिखा था. जिसमें उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी की बात कही गई थी. मगर पुलिस ने यह वारंट पीएफ कार्यालय को यह करते हुए वापिस कर दिया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है.

उथप्पा भारत की तरफ से खेल चुके हैं 59 इंटरनेशनल मुकाबले 

रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया के एक चर्चित चेहरा हैं. संन्यास लेने से पहले वह देश के लिए कुल 59 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 54 पारियों में 1183 रन निकले. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- 'जहीर खान की झलक', राजस्थानी स्कूली बच्ची की गेंदबाजी देख हैरान हुए सचिन तेंदुलकर, VIDEO

Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारत को बनाया निशना |Ukraine | Breaking News
Topics mentioned in this article