कोहली को फॉर्म में आने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल पर रियान पराग के ट्वीट ने जीता दिल

IPL 2022: कोहली (Virat KOhli) का लगातार फ्लॉप होना फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित को भी हैरान कर रहा है. कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर कोहली फॉर्म में कैसे लौटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रियान पराग के ट्वीट ने जीता दिल

कोहली (Virat Kohli) का लगातार फ्लॉप होना फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित को भी हैरान कर रहा है. कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर कोहली फॉर्म में कैसे लौटेंगे. बता दें कि 2019 के बाद से विराट का फॉर्म लगातार गिरता रहा है और फैन्स उनके बल्ले से बड़ा स्कोर 2 साल से नहीं देख पाए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर विराट के फॉर्म को लेकर लगातार बात हो रही है. वहीं, ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोशल मीडिया को लेकर एक ट्वीट किया जिसपर रियान पराग (Riyan Parag) ने दिल जीतने वाला जवाब देकर फैन्स का दिल जीत लिया.  

राजस्थान जीती, फिर भी सैमसन को लगी लताड़, जानें क्या है माजरा

दरअसल ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोशल मीडिया पर विराट के फॉर्म को लेकर फैन्स से सवाल किया और पूछा, आप कोहली को अभी क्या सलाह देना चाहेंगे. जिसपर राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हममें से किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। दिग्गज को अपना काम करने दें.'

बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मैच में पराग ने  नाबाद 56 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 29 रनों से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. दूसरी ओर कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे थे और केवल 9 रन ही बना सके थे. कोहली का कैच भी रियान पराग ने ही लपका था. इस सीजन में कोहली ने अबतक 9 मैच में केवल 128 रन ही बना सके हैं. 

धोनी थाला हैं, कोहली किंग हैं तो शिखर? भारतीय दिग्गज ने धवन को दिया सबसे बड़ा नाम

बता दें कि कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने आईपीएल में 5 शतक भी लगाए हैं. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 के रुझानों में बीजेपी सबसे आगे, 29 में से 22 पर कब्जा | Maharashtra | BMC
Topics mentioned in this article