पिछले 5 सालों से IPL नहीं खेलने वाले इस 'धवन' ने मचाई खलबली, ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)  में ऋषि धवन (Rishi Dhawan)  ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से फैन्स और क्रिकेट जगत को चौंका दिया है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि धवन का धमाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऋषि धवन ने अपनी टीम को बनाया चैंपियन
  • विजय हजारे ट्रॉफी में ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर जीता फैन्स का दिल
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से फैन्स और क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. भारत के इस धवन ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया औऱ अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से दिखा दिया कि अभी भी उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है. ऋषि  विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के कप्तान थे और अपनी टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस पूरे टूर्नामेंट में धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की और साथ ही गेंदबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऋषि ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया, नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए धवन ने 5 अर्धशतक लगाए. इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 127 से भी ज्यादा का रहा. ऋषि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उनसे आगे सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ रहे जिन्होंने 603 रन बनाए.

बेन कटिंग ने लिया कैच लेकिन जश्न मनाकर कर दी भारी भूल, बल्लेबाज की हो गई मौज, देखें मजेदार Video

बता दें कि ऋषि ने टूर्नामेंट में 52 चौके लगाए जो इस साल किसी भी बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा धवन इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने. उन्होंने 8 मैच में 17 विकेट लिए. उनसे आगे सिर्फ यश ठाकुर रहे जिन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए. 

SA vs IND: मयंक अग्रवाल को अंपायर ने दिया गच्चा, फैन्स भी देखकर चौंके, देखें Video

5 साल से आईपीएल से दूर
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋषि धवन 5 साल से आईपीएल से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट  के खिलाफ खेला था. हालांकि आईपीएल में ऋषि छाप नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 26 मैच खेलते हुए 153    रन बनाए थे और साथ ही 18 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई थी. 

Advertisement

अब आईपीएल ऑक्शन में हार्दिक को दे सकते हैं टक्कर
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि ने तूफानी परफॉर्मेंस कर दिखा दिया है कि वो अभी भी IPLमें टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकते हैं. ऐसे में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ऋषि पर फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकते हैं. ऑक्शन के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और ऋषि धवन के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. एक और जहां हार्दिक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में हैं तो वहीं ऋषि ने अपने परफॉर्मेंस से दिखा दिया है कि वो टीम के लिए क्या कुछ कर सकते हैं. 

Advertisement

फाइनल मैच की बात करें तो

IND vs SA: केएल राहुल का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, शतक जमाकर दोहराया इतिहास, 14 साल के बाद हुआ ऐसा

Advertisement

कप्तान ऋषि धवन के हरफनमौला खेल और मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज शुभम अरोड़ा की नाबाद शतकीय पारी से हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के खराब रोशनी से प्रभावित फाइनल में रविवार को यहां तमिलनाडु को वीजेडी प्रणाली से 11 रन से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. तमिलनाडु ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 116 रन की पारी के दम पर 314 रन (49.4 ओवर में ऑल आउट) बनाये। खराब रोशनी के कारण मैच को रोके जाते समय हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट के 299 रन बना लिये थे।  

Advertisement

वीजेडी प्रणाली से इस समय तमिलनाडु का स्कोर 289 रन था. विकेटकीपर बल्लेबाज अरोड़ा ने 131 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा। जबकि शानदार लय में चल रहे धवन ने 23 गेंद की नाबाद पारी में 42 रन बनाये उन्होंने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया. धवन ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 10 ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट लिये. (भाषा के इनपुट के साथ)

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Gujarat Government में Chief Minister को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा
Topics mentioned in this article