ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

Rishabh Pant World Record Injury Update: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक के इतिहास में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant World Record IND vs ENG 4th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर गए.
  • चोटिल होने से पहले पंत ने वो कर दिखाया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
  • ऋषभ पंत ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर का रिकॉर्ड बनाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rishabh Pant World Record IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की शानदार शुरुआत के बाद, भारत दूसरे सत्र में लड़खड़ा गया और दोनों सलामी बल्लेबाजों और कप्तान शुभमन गिल के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. चाय के समय, मेहमान टीम का स्कोर 149/3 था, जिसमें साई सुदर्शन 26 और विकेटकीपर ऋषभ पंत 3 रन बनाकर नाबाद थे. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने एक मज़बूत नींव रखी थी और भारत को बिना ज़्यादा परेशानी के 100 रनों के करीब पहुँचा दिया था, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी मज़बूत हो रही थी, क्रिस वोक्स ने राहुल को 46 रन पर आउट कर 96 रनों की शुरुआती साझेदारी को तोड़ दिया.

जायसवाल, जो अपनी 58 रनों की पारी के दौरान सहज दिख रहे थे, जल्द ही लियाम डॉसन की गेंद पर स्लिप में हैरी ब्रुक ने उनका कैच लपक लिया. बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ 12 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, जिससे भारत अचानक तीन विकेट खोकर स्थिर होने की तलाश में लग गया.

ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant Injury Update) ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है जो अब तक कोई भी विकेटकीपर नहीं कर सका था. पंत 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर 1000 से अधिक रन बनाए हों. उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि इंग्लैंड की धरती पर चौथे टेस्ट में हासिल किया है.

Advertisement

अब तक दुनिया के कई दिग्गज विकेटकीपरों जैसे गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, मार्क बाउचर ने विदेशी धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी किसी विदेशी धरती पर इतने रन नहीं जोड़ पाए. पंत की ये उपलब्धि बताती है कि पंत सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी इतिहास रचने की ताकत रखते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Britain ने बदले Visa नियम, भारत पर क्या असर? | NDTV India | UK Immigration