मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर गए. चोटिल होने से पहले पंत ने वो कर दिखाया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया है. ऋषभ पंत ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर का रिकॉर्ड बनाया.