Rishabh Pant, IND vs NZ: दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन

Rishabh Pant, 2nd Test vs New Zealand:

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant, IND vs NZ:

Rishabh Pant:  न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत को घुटने में चोट लग गई थी. हालांकि चोट के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की, लेकिन वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और 99 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को मैच में वापस ला दिया था. पंत शतक से चूक गए थे लेकिन उनकी पारी ने टेस्ट मैच को रोमांचक कर दिया था.वहीं, अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. 

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार पंत दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. चयनकर्ताओं ने पंत पर फैसला लेने का फैसला टीम प्रबंधन पर छोड़ दिया है. ध्रुव जुरेल ने बेंगलुरु में पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की थी और पंत के बाहर होने की स्थिति में वह संभावित रूप से इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टीम मैनेजमेंट अब जुरेल को आजमाना चाह रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जाने वाले हैं. 

Advertisement

ऋषभ पंत को लेकर कप्तान रोहित ने क्या कहा (Rohit Sharma on Rishabh Pant)

पंत के चोट को लेकर रोहित ने कहा कि, "उनके साथ हमें संभल कर चलना होगा.  उसके पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ है, इसलिए हम सभी जानते हैं कि वह किस दौर से गुज़रा है."

Advertisement

कप्तान रोहित ने पंत को लेकर अपनी राय रखी और कहा, "बस हमें इस बात को लेकर थोड़ा सावधान रहना है कि वह ज्यादा चोटिल न हो क्योंकि  हमारे लिए उनका क्या महत्व है यह हम सब जानते हैं..  जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ पा रहा था..वह सिर्फ़ गेंद को स्टैंड में भेजने की कोशिश कर रहा था".  

Advertisement

बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन  पंत भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और तीन घंटे से ज़्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 99 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद करीब डेढ़ साल तक पंत  प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे थे. इसी साल पंत ने आईपीएल खेलकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए शतक जमाया था. अबतक पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन की पारी खेली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald को सरकारी विज्ञापन पर BJP ने उठाए सवाल, 'क्या Congress के लिए मुद्रा मोचन स्कीम...'
Topics mentioned in this article